Tula Rashifal April 2024: तुला राशि वालों के लिए अप्रैल 2024 का महीना अच्छा रहेगा. इस महीने रोजगार की तलाश खत्म हो सकती है. टेंशन से दूर होकर आप अच्छा समय परिवार के साथ बिताएंगे. स्वास्थ्य भी सामान्य है. आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं तुला राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना.


तुला राशि अप्रैल 2024 मासिक राशिफल (Libra April 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): 08 अप्रैल तक सप्तम भाव में बुध-गुरु की युति रहेगी, जिससे इस महीने क्वालिटी लीडरशिप में आपका कॉन्फिडेंस पूरे स्टाफ के लिए देखने लायक रहेगा. शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपसे जुड़े लोग पूरी वफादारी से आपके बताए काम को शत प्रतिशत सही और पूरा करने में जुटे रहेंगे.


22 अप्रैल तक पंचम भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे मार्केट में नेगेटिव माउथ पब्लिसिटी आपके ब्रांड को मार्केट में पीछे धकेल सकती है. इसलिए सतर्क रहें. 09 से 23 अप्रैल तक षष्ठ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिससे बिजनस में मिले फायदे से आपका हौसला बुलंद रहेगा.

 

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): 12 अप्रैल तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने में बेरोजगार लोगों को एक फुल टाइम जॉब मिल सकता है. राहु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से इस महीने आपको नई जॉब की उम्मीद पूरी हो सकती है. 09 से 23 अप्रैल तक षष्ठ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे इस महीने से आप अपने जॉब को ही अपना पैशन बना लेंगे.

 

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): महीने की शुरुआत से 23 अप्रैल तक शुक्र षष्ठ भाव में उच्च के होकर विराजित रहेगे, जिससे टेंशन से दूर, परिवार के साथ हल्का फुल्का वक्त बिताना इस माह सबसे ज्यादा खुशी देने वाला रहेगा. 13 अप्रैल से सूर्य सप्तम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे इस महीने में आप संभवतया यही सोचेंगे कि जिन्दगी का असली मजा तो फैमिली के साथ ही है. 24 अप्रैल से सप्तम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे लाइफ पार्टनर से रिलेशनशिप और बॉन्डिंग और ज्यादा मजबूत होगी.

 

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): 22 अप्रैल तक पंचम भाव में मंगल-शनि की युति रहने से डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, कॉमर्स, लिटरेचर, कम्प्यूटर लाइन स्टूडेंट्स के लिए समय बढ़िया रहेगा, आपको प्लेसमेंट मिल सकता है.गुरु का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे ऑफलाइन किसी नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकते हैं, जो आपकी पढ़ाई की स्थिति का आकलन भी करवा देगी. शनि कर तीसरी दृष्टि गुरु पर होने से स्टूडेंट्स के लिए सिलेबस कवर करने के साथ मोटिवेशनल बुक्स और विडियोज पढ़ना और देखना बेनिफिशियल रहेगा.

 

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):  महीने की शुरुआत से 23 अप्रैल तक शुक्र षष्ठ भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे, जिससे इस महीने हो सकता है कि आप ये मानकर चलेंगे कि मॉर्निंग वॉक और सूर्य नमस्कार आपकी फिजीकल एंड मेंटल हेल्थ के लिए बेस्ट रहेंगे. 22 अप्रैल तक मंगल की चौथी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से प्रॉफेशनल या पर्सनल के लिए किया गया ट्रैवल इस महीने फायदा ही देगा. 23 अप्रैल से षष्ठ भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा, जिससे खांसी या फेंफड़ों संबंधी रोग हो सकता है, सतर्क रहिएगा.

 

तुला राशि वालों के लिए उपाय (Libra Rashi April 2024 Upay)


  • 09 अप्रैल चैत्र नवरात्रि पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर मां लक्ष्मी की आराधना करें। साथ ही ऊँ श्रीं हृं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ऊँ श्रीं हृं श्रीं महालक्ष्मयै नमः मंत्र की 11 माला जाप करें.

  • 23 अप्रैल हनुमान जयंती पर- रामचरितमानस के बाल-कांड का पाठ करना चाहिए, साथ ही हनुमानजी पर खीर चढ़ाकर गरीब बच्चों में बांटना चाहिए.


ये भी पढ़ें: April Numerology Horoscope 2024: इन मूलांक वालों के लिए शुभ नहीं अप्रैल का महीना, हर काम में आएगी बाधा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.