Trigrahi Yog 2024: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की युति का विशेष महत्व होता है. तीन ग्रहों की युति को ज्योतिष शास्त्र में त्रिग्रही योग कहा जाता है. यह योग किसी राशि में तीन ग्रहों के एक साथ आने पर बनता है. यह योग बहुत शुभ और फलदायी माना जाता है. 


वृषभ राशि में बनेगा त्रिग्रही योग


इस समय वृषभ राशि में गुरु विराजमान हैं. वहीं आज 14 मई यानी आज सूर्य भी वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. सुख-समृद्धि के कारक शुक्र भी 19 मई को वृषभ राशि में गोचर करेंगे. इससे 19 मई से वृषभ राशि में त्रिग्रही योग बनेगा. जानते हैं कि इस योग से किन राशियों को लाभ होगा और किन लोगों को हानि होगी.


मेष राशि (Aries)


वृषभ राशि में बनने वाला त्रिग्रही योग मेष राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. आपको इस योग के बेहद शुभ प्रभाव मिलेंगे. आपके सुख-संपत्ति में वृद्धि होगी. समाज में आपकी लोकप्रियता खूब बढ़ेगी. करियर में आपको आगे बढ़ने के कई अच्छे अवसर मिलेंगे. 


मेष राशि वालों को आर्थिक रूप से भी बहुत लाभ मिलेगा. आपको व्यापार में मुनाफा होगा. शुक्र और गुरु मिलकर आपको सारी भौतिक सुख-सुविधाएं दिलाएंगे. इस राशि के लोग खूब धन कमाने में सक्षम होंगे. कहीं से नई नौकरी का ऑफर आ सकता है.


मिथुन राशि (Gemini)


मिथुन राशि के लोगों को त्रिग्रही योग के बेहद शुभ परिणाम मिलेंगे. आपका जीवन सुख-समृद्धि से भर जाएगा. आपके सारे अटके काम पूरे हो जाएंगे. इस राशि के जो लोग नौकरी में हैं उनके प्रमोशन के योग बनेंगे. 


त्रिग्रही योग आपको बहुत लाभ कराने वाला है. इस राशि के लोगों पर सूर्य-गुरु की विशेष कृपा बरसेगी. आपको आकस्मिक धन लाभ और पैतृक संपत्ति का लाभ होने की पूरी संभावना है. अपने स्वभाव और कौशल के दम पर आप समाज में खूब नाम कमाएंगे. 


कुंभ राशि (Aquarius)


कुंभ राशि के लोगों को त्रिग्रही योग के शानदार परिणाम मिलेंगे. सूर्य देव की कृपा से आपके अंदर साहस, शक्ति और आत्‍मविश्‍वास की वृद्धि होगी. आप हर क्षेत्र में शानदार परिणाम हासिल करेंगे. आपके सारे अधूरे काम जल्द पूरे होंगे. 


सूर्य की कृपा ले आप करियर में खूब तरक्की करेंगे. पार्टनर के साथ आपका रिश्ता पहले से अधिक मजबूत होगा. रिश्तों में चल रहा मनमुटाव दूर होगा. आपके धन और सम्मान में वृद्धि होगी. आपको विदेश जाने का मौका मिल सकता है.


तुला राशि (Libra)


तुला राशि के लोगों के लिए त्रिग्रही योग शुभ नहीं रहने वाला है. इस दौरान आपसे कुछ गलत निर्णय हो सकते हैं. आप चीजों मूल्यांकन सही तरीके से नहीं कर पाएंगे. अपनी भावनाओं को व्यक्ति में आप असफल रहेंगे. जीवन में चुनौतियां बढ़ सकती हैं. आपकी सेहत बिगड़ सकती है.


वृश्चिक राशि (Scorpio)


वृश्चिक राशि के लोगों को इस त्रिग्रही योग के नकारात्मक परिणाम मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. आपके मुखर और गुस्सैल रवैये से आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है. वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं. आपको व्यापार में भी घाटा हो सकता है. 


ये भी पढ़ें


शनि की महादशा में किन कामों को करने से बचना चाहिए, ये वाकई में पीड़ादायक होती है


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.