Trigrahi Yog 2024: त्रिग्रही योग एक महत्वपूर्ण योग. मार्च के आने वाले 10 दिन विशेष होने वाले हैं. 15 से 25 मार्च तक त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है. होली के दिन तक त्रिग्रही योग रहेगा. होली के दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. इस दौरान ग्रहों का खेल बहुत सी राशियों के जीवन में उथल-पुथल मचा सकता है. होली के दिन पूर्णिमा तिथि रहेगी. इस दिन ग्रहों की चाल कई राशियों को परेशान कर सकती है. आइये सबसे पहले जानते हैं 25 मार्च को पूर्णिमा तिथि कब से कब तक रहेगी.


पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - मार्च 24, 2024 को 09:54 बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त - मार्च 25, 2024 को 12:29 बजे 


होली से पहले मीन राशि में भारी हलचल होने वाली है. इस दिन मीन राशि में सूर्य, बुध और राहु की युति हो रही है. सूर्य का मीन राशि में 14 मार्च को गोचर होगा. वहीं राहु ग्रह 30 अक्टूबर 2023 से मीन राशि में विराजमान हैं. वहीं बुध 7 मार्च से मीन राशि में विराजमान हैं जो 26 मार्च तक इसी राशि में रहेंगे. इन ग्रहों की हलचल का असर इन 4 राशियों पर पड़ने वाला है. इन 4 राशियों को सर्तक और सावधान रहने की बहुत ज्यादा जरूरत है. आइये जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां.


मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों को इस दौरान पढ़ाई में चुनैतियों का सामना करना पड़ सकता है.  इस दौरान आपको कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मुश्किल हो सकती है. आपका स्वभाव लोगों को पसंद नहीं आएगा.


सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों को इस दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे तो उसमें बाधाएं आ सकती है. अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी.


कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों को इस दौरान किसी बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. अपनी लाइफ में बैलेंस बनाकर चलें. आपका शर्मीला स्वभाव आपको बहुत ही चीजों में पीछे कर सकता है. आपके हाथ से बहुत से मौके छूट सकते हैं.


मीन राशि (Pisces)- 
मीन राशि के स्वभाव में इस दौरान बदलाव आ सकता है. इस दौराम मीन राशि वाले अपनी लाइफ को सही से बैलेंस करने में परेशानी का सामना कर सकते हैं.लव रिलेशन में इनको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ब्रेक-अप जैसे स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.