Surya Grahan 2025: इस बार साल में दूसरी बार सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है, जो 21 सिंतबर को सर्वपितृ अमावस्या के दिन लगेगा. यह ग्रहण भारत में कहीं भी नहीं दिखाई देगा और न ही इसका सूतक काल लगेगा.

Continues below advertisement

मगर तब भी कोई व्यक्ति सावधानी बरतना चाहता है तो बरत सकता है. आइए जानते है ऐसे में किन चीजों को करने से लाभ मिल सकता है. 

इस चीजों का दान है लाभकारीमान्यताओं के मुताबिक सूर्य ग्रहण के बाद किसी पवित्र नदीं में स्नान करना चाहिए. अगर आप के आस-पास नदी नहीं है, तो अपने घर में ही गंगाजल मिलाकर स्नान करें. जिसके बाद पवित्र होकर दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है.

Continues below advertisement

दान आप अपनी इच्छा और क्षमता अनुसार किसी गरीब या जरूरतमंदो को कर सकते हैं. जैसे चना, गेहूं, गुड़, चावल, दाल, लाल रंग के वस्त्र और साबुत उड़द की दाल आदि का दान कर सकते हैं. इससे कई जातकों को शुभ फल प्राप्त होते हैं.

तुलसी को करें ग्रहणहिंदू शास्त्र में बताया गया है कि, ग्रहण के समय सूतक काल लग जाता है जिससे माहौल में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है. तब हमें इसके बुरे परिणाम से बचने के लिए तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करना चाहिए.

तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल हम खाने-पीने की चीजों में ग्रहण के समय कर सकते हैं. इससे खाने की पवित्र बनी रहती है और ग्रहण के बाद भी हम इसे खा सकते हैं. सूर्य ग्रहण के बाद भी तुलसी के पत्तों को खाया जाता है. 

मंत्रों का करें जाप सूर्य ग्रहण के समय मंदिरों या घरों में पूजा-पाठ नहीं करना चाहिए. इसकी जगह भगवान विष्णु का नाम जप किया सकता है या उनके मंत्रों का उचारण भी कत सकते हैं.

वहीं इसके साथ गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र का जप करना भी फायदेमंद माना गया है. यह सब करने से भगवान की कृपा बनी रहती है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.