Sun Transit, Surya Gochar 2023: ग्रहों के राजा आत्मा के कारक, प्रकाश, ऊर्जा, सता, यश, पद-प्रतिष्ठा व सरकारी नौकरी के प्रतिनिधि के आरोग्य कारक देवता सूर्य 17 जुलाई से 17 अगस्त 2023 तक कर्क राशि में रहेगे. किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति शुभ होती है तो इससे उन्हें राजनीतिक जीवन में सफलता प्राप्त होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. हालांकि दूसरी तरफ यदि किसी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो तो इससे जातक को समाज में मिलने वाले मान सम्मान में कमी, परिवार में पिता के साथ मतभेद और आँख से जुड़ी कोई समस्या उत्पन्न होने की संभावना रहती है. तो आईए जानते है मेष से मीन राशियों का हाल-
  

 

मेष राशि (Aries)- 

सूर्य 5वें हाउस के स्वामी होकर चौथे हाउस में विराजित है. बिजनेस में आपके निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी और आपका कॉन्फिडेंस मजबूत होगा. पारिवारिक जीवन की बात करें तो परिवार में पिता के साथ संबध अच्छे रहेंगे. हेल्थ कॉन्शियस लोग स्वास्थ्य समस्या से दूर रहेंगे. 

 


वृषभ राशि (Taurus)- 

सूर्य चौथे हाउस के स्वामी होकर तीसरे हाउस में विराजित है. बिजनेस में लंबे समय से आ रही परेशानीयां खत्म होगी. परिवार में आपके शब्द आपके लिए परेशानी बन सकते है इसलिए आप सही समय पर सही डिसीजन ले. अपनी सेहत का खास ख्याल रखें. 

 

मिथुन राशि (Gemini)-सूर्य तीसरे हाउस के स्वामी होकर दूसरे हाउस में विराजित है. आपको पार्टनर के साथ धैर्य से बात करनी चाहिए वहीं दूसरी तरफ जीवनसाथी के साथ भी संबध सामान्य रहेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो ये परिवर्तन आप के लिए ठीक है. बिजनेस में नए संपर्क बनेंगे जो आगे जाकर आपको शुभ फल प्रदान करेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. वर्क प्लेस पर सफलता मिलेगी सीनियर्स और बॉस का सहयोग भी भरपूर मिलेगा. 

 

कर्क राशि (Cancer)- सूर्य दूसरे हाउस के स्वामी होकर आपकी राशि में विराजित है. बिजनेस एटमॉस्फियर में सुधार होगा जिससे इन्वेस्टमेंट एण्ड इन्क्रीमेंट दोनों होगा. अनइंप्लॉयड पर्सन के लिए स्पेशल फील्ड में जॉब प्राप्त हो सकती है. फैमेली में लव, पीस एण्ड हारमनी का संचार होगा. आप अपने शत्रुओं पर विशेष रूप से विजय प्राप्त कर सकते हैं. 

 

सिंह राशि (Leo)- सूर्य आपकी राशि के स्वामी होकर दूसरे हाउस में विराजित है.आपके बिजनेस को अच्छा प्रोफिट मिलेगा. मैरिड लाइफ में पुरानी बात का शक आपके रिश्ते में मुश्किले खड़ी कर सकता है. स्टूडेंट्स अपनी एबिलिटी को थ्रिल करेंगे जिससे सेल्फ कॉन्फिडेंस में इजाफा होगा. वर्कप्लेस कर्मचारियों के साथ आपके अच्छे संबंध स्थापित हो सकते हैं, इसका प्रभाव आपके कामकाज पर देखने को मिल सकता है.  स्वास्थ्य सम्बधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

 

कन्या राशि (Virgo)- 

सूर्य दूसरे हाउस के स्वामी होकर 11वें हाउस में विराजित है. कार्यक्षेत्र में आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और आपकी मेहनत की भी सराहना होगी. बिजनेस के फैलाव के लिए आपको किसी विदेशी स्रोत से लाभ प्राप्त हो सकता है. परिवार में किसी बात को लेकर अशांति की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. आर्टिस्ट के न्यू स्क्रिप्ट, प्रोजक्ट हाथ लगेगे जिससे इनकम में इजाफा होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहने से सुख और आनंद की अनुभूति होगी.

 

तुला राशि (Libra)-

सूर्य 11वें हाउस के स्वामी होकर 10वें हाउस में विराजित है. आपको कार्यक्षेत्र में भारी लाभ देखने को मिल सकता है. अगर आप बिजनेस में स्टार्टअप करना चाहते है तो समय अनुकुल है. परिवार में रिश्तों में दरार आ सकती है इसलिए एक दूसरे को समझने का प्रयास करें. जंक फूड से दूरी बनाए वरना दिक्कत होगी.

 


 

वृश्चिक राशि (Scorpio)- 

सूर्य 10वें हाउस के स्वामी होकर 9वें हाउस में विराजित है. आपको अपनी सेहत का खास ध्यान रखने की आवश्यकता है. खासतौर से अपने खान-पान का ख्याल रखें. आपको कार्यक्षेत्र में उतार चढ़ाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन निरंतर प्रयासों से आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल रहेंगे. फैमेली लाइफ में ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें की परिवार के साथ आप समय व्यतित करे जिससे पुराने गृह कलेश खत्म होंगे. स्टूडेंट्स द्वारा पहले किए असाइनमेंट का रिजल्ट जल्द ही आपके फेवर में होगा.

 

धनु राशि (Sagittarius)- सूर्य 9वें हाउस के स्वामी होकर 8वें हाउस में विराजित है. अपने मन में किसी भी प्रकार का अहंकार ना पाले, अन्यथा इसका नकारात्मक प्रभाव आपकी शादीशुदा जिंदगी पर देखने को मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको उच्च अधिकारियों से लाभ मिल सकता है. यदि आप किसी सरकारी संस्थान में कार्यरत हैं तो, आपको कोई सरकारी लाभ भी मिल सकता है.

 

मकर राशि (Capricorn)- 

सूर्य 8वें हाउस के स्वामी होकर 7वें हाउस में विराजित है. बिजनेस में न्यू मार्केटिंग ट्रैक्ट से बहुत अच्छा समय आएगा. जॉब में प्रमोशन के आसार प्रबल है लेकिन आपको इसके लिए एक्स्ट्रा एफर्ट देने होगे. परिवार में रिश्तों के गुड रिलेशनशिप का संचार होगा. स्टूडेंट्स जिनका माइनर और मेजर प्रोजेक्ट बाकी है उनको नई चुनौतियां मिल सकती है.आप किसी विशेष शारीरिक समस्या से ग्रस्त हो सकते हैं. 

 

कुंभ राशि (Aquarius)-

सूर्य 7वें हाउस के स्वामी होकर छठे हाउस में विराजित है. बिजनेस टिप्स एण्ड वर्किंग सपोर्ट के साथ आप हर मुश्किल से पार पा लेंगे. नौकरीपेशा लोग किसी नई जगह संलग्न कर सकते हैं. बात करें फैमेली लाइफ की तो जल्द ही आपको खुशखबरी प्राप्त होगी, वो संतान सुख या संतान से सुख हो सकता है. स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन गेम, लेस कंसंट्रेशन का कारण बनेगे.आपके परिवार में कोई बच्चा है तो उसकी सेहत का विशेष ध्यान रखें. 

 

मीन राशि (Pisces)- सूर्य छठे हाउस के स्वामी होकर 5वें हाउस में विराजित है. बिजनेस पर्सन अब हैप्पी पर्सन बनेंगे क्योकि आप का हर अटका काम बनेगा. परिवार में सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे तनाव का माहौल रहेगा.  स्टूडेंट्स अपनी मेहनत के बलबूते अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगे. हेल्थ को लेकर छोटी-मोटी समस्याए हो सकती है अपना ख्याल रखें.