Shukra Gochar Effects: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को बहुत शुभ ग्रह माना जात है. शुक्र प्रेम, सुख और विलास प्रदान करने वाले ग्रह माना जाता है. शुक्र देव की कृपा से व्यक्ति को जीवन में सभी सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है. शुक्र 2 मई की दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर कर चुके हैं. शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि वृषभ से निकलकर अपने मिथुन में पहुंच चुके हैं. शुक्र के इस गोचर से कई राशियों के जीवन में बड़े बदलाव होने वाले हैं. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


कर्क राशि- शुक्र ग्रह के प्रभाव से आपके आर्थिक जीवन में बड़ी उथल-पुथल होगी. आपके असीमित खर्च होने के योग बनेंगे. अप्रत्याशित खर्चों में बढ़ोतरी देखकर आप परेशान हो जाएंगे. हालांकि आपको बिल्कुल भी घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है. शुक्र महाराज आपको प्रबल धन लाभ भी देंगे. आप अपनी सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए कुछ नई चीजें घर ला सकते हैं. इस गोचर से आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ने के योग बनेंगे.



धनु राशि- शुक्र ग्रह के गोचर के प्रभाव से अपने जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा. आपके साथी के बीच रोमांस के योग बनेंगे. हालांकि इस बीच जीवनसाथी के साथ आपकी कहासुनी भी हो सकती है. कुंडली में किसी गलत योग के कारण इस अवधि में आप विवाहेतर संबंधों की तरफ भी जा सकते हैं. इसलिए आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी वरना आपके मान- मर्यादा की हानि हो सकती है.


मीन राशि- मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आया है. साथी के साथ रिश्तों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. शुक्र गोचर की इस अवधि के दौरान आप कोई नई गाड़ी खरीद सकते हैं. भाई-बहनों के सहयोग से आपको धन लाभ होगा. इस गोचर के दौरान कोई वाहन या संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो उसमें भी उनका सहयोग रहेगा. ससुराल पक्ष के लोगों का सहयोग आपको प्राप्त हो सकता है. व्यापार कर रहे लोगों को हानि उठानी पड़ सकती है. इस समय आपको अपने निजी और पेशेवर जीवन के बीच सामंजस्य रखने की जरूरत होगी.


ये भी पढ़ें


मई में इन मूलांक वालों की बढ़ सकती है परेशानी, न्यूमेरोलॉजी से जानें मासिक राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.