Shukra Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य और आकर्षण का कारक कहा जाता है. कुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर रहने पर वैवाहिक जीवन में परेशानियां आती हैं, प्रेम संबंध खराब होते हैं और आर्थिक स्थिति भी कमजोर होने लगती है.

Continues below advertisement

आमतौर पर शुक्र ग्रह के गोचर की अवधि 23 दिनों की होती है. लेकिन इस बार शुक्र वक्री अवस्था में पूरे 57 दिनों के लिए रहेंगे. शुक्र 7 अगस्त से लेकर 2 अक्टूबर तक कर्क राशि में वक्री अवस्था में मौजूद रहेंगे. ज्योतिष के अनुसार, एक ही समय में जब कोई ग्रह सूर्य के नजदीक आ जाता है तो इससे उस ग्रह की शक्ति कमजोर हो जाती है और ज्योतिष में इसे ही ग्रह का अस्त होना कहा जाता है.

Continues below advertisement

लेकिन शुक्र ग्रह का एक ही समय में वक्री और अस्त होना महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इससे कई राशियां प्रभावित होंगी और इन्हें बहुत संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ेगा. आइये जानते हैं शुक्र के गोचर से किन राशियों पर पड़ेगा नकारत्मक प्रभाव.

  • मेष राशि (Aries): शुक्र मेष राशि के दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं. वहीं  शुक्र वक्री और अस्त होकर आपके चौथे भाव में गोचर करेंगे. इससे दूसरा, सातवां और चौथे भाव से जुड़े शुभ फलों में कमी आएगी. वहीं इस दौरान भोजन, माता के साथ संबंध, निजी जीवन, वाहन, संपत्ति में परेशानियां आ सकती है. आर्थिक स्थिति पर शुक्र का प्रभाव पड़ेगा. वहीं वैवाहिक रिश्तों में भी तनाव रहेगा.
  • वृषभ राशि (Taurus): शुक्र वृषभ राशि के लग्न और छठे भाव के स्वामी हैं. कर्क राशि में शुक्र के वक्री और अस्त होने का प्रभाव आपके यात्रा और संचार कौशल पर पड़ेगा. साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों भी हो सकती हैं.
  • कर्क राशि (Cancer): शुक्र आपकी राशि के चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं. शुक्र का गोचर आपकी राशि के पहले भाव में होने वाला है. शुक्र के कमजोर होने से आपके व्यक्तित्व और आत्मविश्वास में कमी आएगी और आर्थिक परेशानियां उत्पन्न होगी. दांपत्य जीवन भी उतार-चढ़ाव भरा रहेगा.
  • धनु राशि (Sagittarius): शुक्र आपकी राशि के छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं. शुक्र आपके आठवें भाव में वक्री और अस्त होंगे. इस समय कई परेशानी रहेगी. लेकिन कुछ मामलों में यह गोचर आपके लिए शुभ भी साबित हो सकता है. लेकिन इस दौरान शत्रु से सावधान रहें, वरना हानि हो सकती है.

शुक्र गोचर के अशुभ प्रभावों से बचने के उपाय

  • शुक्र की शुभता बढ़ाने के लिए गाय को हरा चारा और रोटी खिलाएं.
  • कर्क राशि वाले शुक्र के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए सफेद या ऑफ व्हाइट रंग के कपड़े पहनें.
  • बेडरूम में चांदी की धातु के बर्तन में पानी भरकर रखें.
  • शुक्र के शुभ प्रभाव को बढ़ाने के लिए गरीब व जरूरतमंदों में दूध और चावल का दान करें.

ये भी पढ़ें: Friendship day 2023: फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को राशि के अनुसार दें गिफ्ट, मजबूत होगी दोस्ती

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.