Shani Margi 2023 Highlighits: कुंभ राशि में मार्गी हुए शनि, जानें किन राशियों पर रहेंगे मेहरबान और किन लोगों करेंगे परेशान
Shani Margi 2023 Highlighits: शनि देव आज से कुंभ राशि में सीधी चाल चलेगें, शनि मार्गी से मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि प्रभावित होगीं.
एबीपी लाइवLast Updated: 04 Nov 2023 01:10 PM
बैकग्राउंड
Shani Dev, Shani Margi 2023 Highlighits: सावधान! कलियुग में दंड देने की असीम क्षमता रखने वाले शनि देव 4 नवंबर 2023 को वक्री से मार्गी होगें. शनि देव जब भी...More
Shani Dev, Shani Margi 2023 Highlighits: सावधान! कलियुग में दंड देने की असीम क्षमता रखने वाले शनि देव 4 नवंबर 2023 को वक्री से मार्गी होगें. शनि देव जब भी अपनी चाल बदलते हैं तो इसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि यानि सभी 12 राशियों पर भी पड़ता है. ये प्रभाव इतना प्रभावशाली होता है इस बचना मुश्किल होता है. यही कारण है जब शनि का नाम आता है लोग खौफ में आ जाते हैं, शनि के डर से पसीने छूट जाते हैं.शनि ग्रह (Saturn) को सभी 9 ग्रहों में शक्तिशाली माना गया है. विज्ञान की भाषा में शनि को सूर्य से छठां ग्रह माना गया है, शनि बृहस्पति के बाद सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह हैं. व्यास (Diameter) की बात की जाए तो शनि पृथ्वी से नौ गुना बड़े हैं. भारतीय धार्मिक ग्रंथों में शनि का प्रभावशाली वर्णन मिलता है. ब्रह्मवैवर्त पुराण में शनि की कथा मिलती है. जिसमें वे पार्वती माता को जगत की जननी बताते हैं. इसके साथ ही मत्स्य पुराण और विष्णु पुराण में शनि के स्वभाव और रंग-रूप का जिक्र मिलता है. ज्योतिष ग्रंथों में शनि को एक क्रूर और न्याय प्रिय ग्रह के तौर पर प्रस्तुत किया गया है. नव ग्रहों में शनि को मजबूत ग्रह के तौर पर दर्शाया गया है.शनि (Shani) की चाल बेदह धीमी है. इसीलिए शनि एक राशि से दूसरी राशि में जाने पर लगभग ढाई वर्ष का समय लेते हैं. शनि अपना राशि चक्र 30 वर्ष में पूरा करते हैं. ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार एक व्यक्ति के जीवन में शनि की साढ़े साती 3 बार आती है. शनि की महादशा (Shani Dasha) 19 साल तक रहती है. कुंडली (Kundli) में शुभ-अशुभ स्थिति और कर्मों के आधार पर शनि देव (Shani Dev) फल प्रदान करते हैं. शनि सदैव अशुभ फल प्रदान करते हैं, ऐसा नहीं है. शनि जीवन में अत्यंत शुभ फल भी प्रदान करते हैं. शनि जब शुभ फल देने पर आते हैं तो व्यक्ति का भाग्य बदल जाता है. शनि द्वारा मिलने वाली सफलता की अविधि लंबी होती है. यानि शनि से प्राप्त सफलता का प्रभाव व्यक्ति लंबे समय तक भोगता है.शनि वक्री और शनि मार्गी (Shani Margi 2023) ये दोनों ही अवस्थाएं विशेष मानी गई हैं. अभी शनि वक्री (Shani Vakri 2023) चल रहे हैं, लेकिन 4 नवंबर 2023 को शनि मार्गी हो रहे हैं. पंचांग और ज्योतिष गणना के अनुसार बीते 140 दिनों से शनि वक्री थे. शनि 17 जून 2023 को शनि वक्री हुए थे. जो कल मार्गी हो रहे हैं. शनि मार्गी का देश-दुनिया, राशियों पर क्या असर होगा आइए जानते हैं-
इन राशियों पर है शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या (Shani Sadhesati And Dhaiya)
शनि वर्तमान में कुंभ राशि में संचरण कर रहे हैं. शनि देव मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं. इन राशियों में शनि की स्थिति काफी मजबूत रहती है. शनि जिस राशि में रहता है, उस राशि पर और उसके आगे-पीछे वाली राशि पर भी साढ़ेसाती रहती है. जैसे शनि अभी कुंभ में हैं तो अभी कुंभ, मीन और मकर राशि पर भी साढ़ेसाती चल रही है. वहीं कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैय्या है.
शनि देव के मार्गी होने पर कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे शनि देव नाराज होते हों. कभी भी गलती से किसी महिला, असहाय लोगों या बुजुर्गों का अपमान ना करें और ना ही इन लोगों को परेशान करें. असहाय लोगों के शोषण से शनि देव नाराज होते हैं. धोखे से धन का लेनदेन करने वालों, किसी का धन हड़पने वाले लोगों से भी शनि देव नाराज रहते हैं. गलत तरीके से धन कमाने वाले लोग शनि देव के प्रकोप से जल्द कंगाल भी हो जाते हैं.
शनि की सीधी चाल से मीन राशि वालों की परेशानियां होंगी कम (Meen Rashifal Shani Margi 2023)
Meen Horoscope: शनि के मार्गी होने से मीन राशि वालों के कष्टों में कमी आएगी. बिजनेस के सिलसिले में की गई छोटी यात्राओं से आपको आर्थिक लाभ होगा. प्रॉपर्टी, कम्युनिकेशन, कपड़ा, रेस्टोरेंट, बेकरी से जुड़े लोगों को अपार मुनाफा होगा. कार्यक्षेत्र में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे जिससे अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. लव रिलेशनशिप में अभी ज्यादा रिस्क ना लें वरना दिक्कत हो सकती है. शनिवार के दिन सरसों तेल में अपना मुंह देखकर तेल का दान करने से आपको शनि के दोषों से राहत मिलेगी.
मार्गी होकर शनि कुंभ राशि वालों से कराएंगे कड़ी मेहनत, देंगे शुभ फल (Kumbh Rashi Prediction)
Kumbh Rashifal: शनि मार्गी होकर कुंभ राशि वालों से कड़ी मेहनत करवाने वाले हैं. आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए खूब मेहनत करनी होगी. हालांकि आपको आपकी मेहनत का फल जरूर मिलेगा. इस राशि के जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उनकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. कार्यक्षेत्र पर किसी को भी अपनी निजी समस्या में ना घसीटें अन्यथा बात बिगड़ सकती है. जीवनसाथी के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, संयम से काम लें. छात्रों को उम्मीद से बेहतर परिणाम मिलेंगे.
शनि के मार्गी होने से सुधरेगी मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति (Makar Rashifal)
Makar Rashi: शनि आपकी राशि व दूसरे भाव के स्वामी होकर दूसरे भाव में मार्गी रहेंगे. बिजनेस की दिशा में आपके आय के नए मार्ग बनेंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. अपनी सेहत का खास ख्याल रखें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. जीवनसाथी के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, सूझबूझ के साथ काम लें. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. इस राशि के लोगों को करियर में भी विशेष लाभ मिलेंगे. हर चीज का बैलेंस बना कर चलें.
शनि का मार्गी होना धनु राशि वालों के लिए रहेगा शुभ (Dhanu Horoscope)
Dhanu Rashifal: शनि के मार्गी होने पर धनु राशि वालों को जमीन- जायदाद से जुड़े मामलों में लाभ प्राप्त होगा. इस समय आपको कोई भी फैसला बहुत सोच-समझ कर लेना चाहिए. परिवार में आपसी सामंजस्य बना रहेगा. सबके साथ आपसी तालमेल बनाएं रखेंगे. आपके बिजनेस का टर्न ओवर बढ़ेगा, जिससे आपकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा. बेरोजगार लोगों को अच्छी नौकरी मिलने के शुभ संकेत हैं. आप हनुमान और शनि देव की विशेष कृपा रहेगी.
मार्गी शनि वृश्चिक राशि वालों को बिजनेस में देंगे लाभ (Vrishchik Rashifal)
Vrishchik Rashi: शनि आपके चतुर्थ भाव में मार्गी रहेंगे. यह समय छात्रों के लिए बढ़िया रहने वाला है. इस राशि के जातक कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. लंबे समय से किया हुआ निवेश आपको अच्छा फल देगा. बिजनेस में हर काम अच्छे तरह से आगे बढ़ेगा, जिससे आपको बहुत लाभ मिलने वाला है. आपके बॉस आपसे इंप्रेस रहेंगे व आपको समय-समय पर अच्छे अवसर देते रहेंगे लेकिन उसको अच्छी तरह से निभाना आपका काम है. सिंगल लोगों को लाइफ पार्टनर मिलने की संभावना है.
शनि की सीधी चाल तुला राशि वालों को देगी शारीरिक कष्ट (Tula Rashifal Shani Margi 2023)
Tula Rashi: तुला राशि वालों को शनि मार्गी होकर शारीरिक कष्ट पहुंचाने वाले हैं. आपको पुराना रोग फिर से परेशान कर सकता है. सिर, आंख, कंधे व नाक के कारण परेशानी हो सकती है जिसके चलते आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. आपके पारिवारिक जीवन में भी तनाव बढ़ सकता है. पार्टनर के साथ कुछ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं. इस समय आप अपने शत्रुओं से भी परेशान रहेंगे.
मार्गी शनि कन्या राशि वालों को करेंगे परेशान (Kanya Horoscope)
Kanya Rashifal: शनि के मार्गी होने से कन्या राशि वालों की कार्यक्षेत्र में किसी करीबी सहयोगी के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. कुटुम्ब परिवार में किसी सदस्य के साथ आपके मतभेद बढ़ सकते हैं, जिससे बात इतनी भी बढ़ सकती है कि, आपको घर छोड़कर भी जाना पड़ सकता है. बिजनेस डील्स में तेजी आएगी, जिससे आप अच्छा कलेक्शन अमाउंट प्राप्त कर पाएंगे. लव लाइफ में हो सकता है आपका पार्टनर शक की निगाह से देखे व आपकी छोटी सी गलती से बात का बतंगड़ बन जाए.
शनि की सीधी चाल से सिंह राशि वालों को होगा अपार धन लाभ (Singh Rashifal)
Singh Horoscope: मार्गी होकर शनि सिंह राशि वालों को धन लाभ कराएंगे. आप अपने बिजनेस को खूब आगे बढ़ाएंगे, जिससे आपको अधिक धन लाभ मिलेगा. आपके बॉस आपका पूरा सहयोग करेंगे, जिसके परिणामस्वरूप ऑफिस में आपका मान-सम्मान खूब बढ़ेगा. आप म्यूजिक, आर्ट गैलरी, फोटोग्राफी जैसी हॉबी पर काम कर सकते हैं जो आपको बहुत ऊंचे आयाम तक लेकर जाएगी. जो स्टूडेंट्स प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं उनकी तैयारी में कुछ परेशानियां आ सकती हैं. मानसिक तनाव को कम करने के लिए आप मेडिटेशन का सहारा ले सकते हैं.
कर्क राशि वालों के विवाह में आने वाली रूकावट हो सकती है दूर, जानें भविष्यफल (Kark Rashifal)
Shani Dev: शनि मार्गी होकर कर्क राशि वालों के लिए कुछ विशेष लेकर आ रहे हैं, 4 नवंबर 2023, शनिवार को कुंभ राशि में शनि मार्गी हो रहे हैं. कर्क राशि वालों की शनि, विवाह में आने वाली रूकावटें दूर कर सकते हैं, अब शहनाई बजने में देर नहीं होगी. बिजनेस करने वालो के लिए यह समय शानदार रहेगा. धन की कमी से आ रही परेशानियां दूर होगी. और तनाव से मुक्ति महसूस होगी. यदि निवेशकों को आकर्षित करना चाहते हैं तो लाभ होगा. विदेश से भी लाभ हो सकता है. लेकिन इस बीच माता जी के स्वास्थ्य को अनदेखा न करें. इसके साथ ही कार, बाइक या बडे़ वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. लव लाईफ अच्छी रहेगी. विद्यार्थी अच्छे कॉलेज में यदि एडमिशन लेना चाहते हैं, तो सफलता मिल सकती है.
मिथुन राशि वालों को काम बाधा और चुनौति देने आ रहे हैं शनि देव (Mithun Rashifal Shain Margi 2023)
Mithun Rashifal: शनि मार्गी होकर बिजनस में अचानक रुकावट और मुसीबत दे सकते हैं. एस्ट्रोलॉजर पंडित सुरेश श्रीमाली की मानें तो शनि के कारण आर्थिक मामलों में परेशानी आ सकती है. इसलिए पैसों के लेन-देन में सतर्कता बरतें. हां एक अच्छी बात ये हो सकती है कि शनि मार्गी होकर लंबे समय से चले आ रहे पैतृक सम्पति के मामलों का निपटा सकते हैं.
विद्यार्थियों के लिए यह समय अत्यधिक परिश्रम करने वाला है. पेट संबंधी बीमारियां आपको घेर सकती हैं. विशेष सावधानी बरतें. बेहतर यही होगा कि योग व प्राणायाम करें. बेरोजगार लोगों के लिए जॉब के नए आयाम खुलेंगे, लेकिन आप स्किल व स्मार्टनेस डेवलपमेंट पर जरूर ध्यान दें. लव लाइफ ठीक रहेगी. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेगें. विवाद की स्थिति से बचें.
वृषभ राशि वालों की शनि की सीधी चाल बढ़ा सकती है मुश्किल (Taurus Horoscope in Hindi)
Shani Margi 2023, Horoscope: एस्ट्रोलॉजर पंडित सुरेश श्रीमाली के अनुसार वृष राशि वालों के भाग्य में वृद्धि होगी और आपके पुराने रूके हुए कार्य पूरे होंगे. ऑफिस में आपके काम की प्रशंसा होगी. नई नौकरी की तलाश में हैं तो यह काम अब पूर्ण हो जाएगा. शनि मार्गी यहां आपके भाई-बहनों के साथ आपस मे संबंध खराब करा सकते हैं.
बड़े भाई के साथ जमीन मामले को लेकर विवाद भी हो सकता है. इसलिए अपनी वाणी पर संयम बरतें. शनि मार्गी यहां त्वचा और नस से संबंधी किसी रोग से परेशान कर सकते हैं. सैलरी बढ़ सकती है, इसके लिए बॉस को प्रसन्न रखें. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालों को तनाव से दूर रहना होगा और समय की कीमत को जानना और समझना होगा.
मेष राशि पर शनि मार्गी का क्या होगा प्रभाव, जानें राशिफल (Meshs Rashifal)
Mesh Rashifal, Shani Margi 2023: शनि 10वें और 11वें भाव के स्वामी होकर 11वें भाव में मार्गी रहेंगे. विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष करना होगा. आपको व्यापार के सिलसिले में विदेश यात्राएं भी करनी पड़ेगी. इनकम के साथ-साथ आपके खर्चों में वृ़द्ध बनी रहेगी.
खुद का नया घर लेने का सपना साकार हो सकता है और आप सपनों की कार खरीदना चाहते हैं तो आपकी यह इच्छा भी पूरी हो सकती है. विवाहित लोगों के दाम्पत्य जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई थी वो पति-पत्नी के मध्य में सामांजस्य की वजह से धीरे-धीरे दूर होने लगेगी. जॉब से जुड़े लोगों के लिए ये माह सुनहरा माह होगा, नए अवसर मिलने की संभावना प्रबल है. सेहत को लेकर थोड़ी सावधानी व सतर्कता रखें वरना कुछ अनहोनी हो सकती है.
शनि साढ़े साती किन राशियों पर है? (Shani Sade Sati 2023)
Shani Sade Sati 2023: वर्तमान समय में शनि की साढ़ेसाती तीन राशियों पर चल रही हैं, ज्योतिष शास्त्र में शनि की साढे़ साती को कष्टकारी बताया गया है. मान्यता है कि इस दौरान शनि आर्थिक, शारीरिक और सामाजिक अपयश जैसे कष्ट भी प्रदान करते हैं, कभी- कभी कोर्ट कचेहरी के भी चक्कर लगवाते हैं. अधिक खराब होने पर शनि जेल भी कराते हैं. इसलिए शनि साढ़ेसाती के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और गलत कामों को करने से बचना चाहिए. इस समय इन राशियों पर साढ़ेसाती चल रही है-
Shani Dev: पंचांग के अनुसार 04 नवंबर 2023 को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर शनि देव मार्गी हो रहे हैं. शनि कुंभ राशि में मार्गी हो रहे हैं. इसलिए कुंभ राशि वालों पर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा. शनिवार का दिन शनि देव को ही समर्पित है, और शनिवार को ही शनि चाल बदल रहे हैं तो ये एक विशेष संयोग भी है. जिन लोगों को शनि परेशान कर रहे हैं वे कल शनि मंदिर में शनि देव की पूजा अवश्य करें. इस दिन शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाने से विशेष लाभ होता है.