Shani Margi 2023 Highlighits: कुंभ राशि में मार्गी हुए शनि, जानें किन राशियों पर रहेंगे मेहरबान और किन लोगों करेंगे परेशान

Shani Margi 2023 Highlighits: शनि देव आज से कुंभ राशि में सीधी चाल चलेगें, शनि मार्गी से मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि प्रभावित होगीं.

एबीपी लाइव Last Updated: 04 Nov 2023 01:10 PM

बैकग्राउंड

Shani Dev, Shani Margi 2023 Highlighits: सावधान! कलियुग में दंड देने की असीम क्षमता रखने वाले शनि देव 4 नवंबर 2023 को वक्री से मार्गी होगें. शनि देव जब भी...More

इन राशियों पर है शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या (Shani Sadhesati And Dhaiya)

शनि वर्तमान में कुंभ राशि में संचरण कर रहे हैं. शनि देव मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं. इन राशियों में शनि की स्थिति काफी मजबूत रहती है. शनि जिस राशि में रहता है, उस राशि पर और उसके आगे-पीछे वाली राशि पर भी साढ़ेसाती रहती है. जैसे शनि अभी कुंभ में हैं तो अभी कुंभ, मीन और मकर राशि पर भी साढ़ेसाती चल रही है. वहीं कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैय्या है.