Shani Gochar 2025 Highlights: भूतड़ी अमावस्या पर शनि का गोचर आज, क्या होगा राशि और देश-दुनिया पर असर, जानें

Shani Ka Rashi Parivartan 2025 Highlights: आज 29 मार्च 2025 को शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. साथ ही आज सूर्य ग्रहण और चैत्र अमावस्या का संयोग भी है.

पल्लवी कुमारी Last Updated: 29 Mar 2025 05:00 PM

बैकग्राउंड

Shani Ka Rashi Parivartan 2025 Highlights: आज शनिवार, 29 मार्च 2025 को साल का सबसे बड़ा गोचर होने जा रहा है, क्योंकि शनि देव आज अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ...More

शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या क्या होती है?

आज 30 वर्षों बाद शनि मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. शनि न्याय और कर्मफल दाता माने जाते हैं और साढ़ेसाती का अधिकार रखते हैं. साढ़ेसाती कुल साढ़े सात साल की होती है और ढाई-ढाई साल के तीन चरणों में बंटी होती है. पहला चरण आलस्य, दूसरा कड़ी मेहनत और तीसरा कम कष्ट देता है. ढैय्या तब लगती है जब शनि चौथे या आठवें भाव में होते हैं, जिससे जीवन में संघर्ष बढ़ता है.