Rahu Gochar 2026: ज्योतिष में राहु को रहस्यमयी और बदलता ग्रह माना जाता है. इसे जो शुभ फल देता है, वह जीवन की दिशा ही बदल सकता है. साल 2026 में राहु कुंभ राशि में रहेगा. 2 अगस्त को यह कुंभ राशि के घनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेगा और 5 दिसंबर को मकर राशि में चले जाएगा.
इस दौरान राहु कुछ राशियों के लिए गेमचेंजर साबित होगा. ज्योतिषा के अनुसार, 2026 में 5 राशियों को राहु का विशेष लाभ मिलेगा. आइए जानें कौन-सी हैं ये राशियां और उन्हें कैसे फायदा मिलेगा.
मेष राशि: धन और सफलता के योग
2026 में मेष राशि वालों के लिए राहु का प्रभाव बहुत शुभ रहेगा. इस साल जो भी काम मेष राशि वाले शुरू करेंगे, उसमें सफलता मिलने की संभावना ज्यादा है. नया बिजनेस या प्रोजेक्ट शुरू करने का समय अनुकूल रहेगा. अगर लव लाइफ में कोई परेशानी चल रही है, तो वह दूर हो सकती है.
परिवार में खुशहाली बनी रहेगी. इस साल मेहनत का फल जल्दी मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इस साल निवेश या नए प्रोजेक्ट में हाथ डालने से पहले राहु के शुभ दिन और नक्षत्र की जानकारी लेकर काम करें, फायदा और भी बढ़ सकता है.
कर्क राशि: बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी
कर्क राशि वालों के लिए राहु का असर धन लाभ के रूप में दिखाई देगा. साल के पहले अटके हुए पैसे मिल सकते हैं. पिछले समय में किए गए निवेशों का फायदा इस साल देखने को मिल सकता है. अगर आप रियल एस्टेट या शेयर मार्केट से जुड़े हैं, तो बड़ा लाभ होने के योग हैं.
समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और सेहत भी पहले से बेहतर रहेगी. इस साल वित्तीय फैसले सोच-समझकर करें. पुराने निवेशों को रीव्यू करें और जरूरत पड़ने पर नए निवेश की रणनीति बनाएं.
तुला राशि: नए काम और अवसर
तुला राशि वालों के लिए राहु का प्रभाव नए काम शुरू करने में मदद करेगा. इस साल आप नया बिजनेस, पार्टनरशिप या प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं. शेयर मार्केट या अनैतिक तरीकों (जुएं-सट्टा) से भी लाभ हो सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि जोखिम का आकलन पहले करें.
ससुराल पक्ष से भी आर्थिक लाभ मिलने के योग हैं. नए अवसरों के लिए प्लान बनाएं और जोखिम का सही आकलन करें. सही दिशा में निवेश करने से फायदा दोगुना हो सकता है.
धनु राशि: सेहत और उपलब्धियों में सुधार
धनु राशि वालों के लिए 2026 राहु की वजह से सेहत में सुधार का साल रहेगा. पिछले समय से चल रही बीमारियों में आराम मिलेगा. इस साल आपके परिवार में खुशहाली और संतुलन रहेगा. बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है, छात्रों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी और कोर्ट-कचहरी के मामले भी अच्छे परिणाम देंगे.
स्वास्थ्य के लिए नियमित योग और संतुलित आहार को शामिल करें. काम और निजी जीवन में संतुलन बनाए रखना महत्वपूर्ण रहेगा.
कुंभ राशि: बढ़ेगा गुड लक और अवसर
कुंभ राशि वालों के लिए राहु पूरे साल शुभ रहेगा. इस साल आपके गुड लक में बढ़ोतरी होगी. अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. लव लाइफ अच्छी रहेगी और संतान से खुशी मिल सकती है. राजनीति या सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग बड़े पद या अवसर पा सकते हैं, जिससे आपके पराक्रम और सम्मान में वृद्धि होगी.
इस साल कुंभ राशि वालों को बड़े फैसले सोच-समझकर लेने चाहिए. नए अवसरों को स्वीकार करने में हिचकिचाएं नहीं.
साल 2026 राहु के लिए कुछ राशियों के लिए अवसर और समृद्धि लेकर आएगा. मेष, कर्क, तुला, धनु और कुंभ राशि के जातक इस साल विशेष लाभ में रह सकते हैं. सही दिशा और उपाय अपनाकर राहु के शुभ प्रभाव को अपने जीवन में पूरी तरह महसूस किया जा सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.