Mars Transit 2023, Mangal Gochar: मंगल ग्रह को देवताओं का सेनापति माना जाता है. मंगल ग्रह 30 जून की रात यानि 01 जुलाई 2023 को सुबह 02:17 के बाद सिंह राशि में गोचर करेंगे जो 18 अगस्त 2023 तक सिंह राशि में ही रहेंगे. इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा. सभी 12 राशियां अपनी राशि अनुसार करें ये उपाय. जानें मंगल गोचर के समय सभी राशियां कौन से उपाय करें.


मेष राशि (Aries)- मंगलवार के दिन हनुमान को प्रसाद चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें इससे मंगल के दोष दूर होते है. 



वृषभ राशि (Tauras)- आज आप सूर्योदय से पहले तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें 21 पत्ते पीपल के रखें. उसमें 21 बूंद गंगाजल की डाले और थोड़े से काले तिल मिला लें, फिर ‘ऊँ हं हनुमंते नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करने के बाद वह जल पीपल के पेड़ में विसर्जित कर दें.
 
मिथुन राशि (Gemini)- मंगलवार का व्रत करें व ऊँ अं अगारकाय नमः मत्र का जाप करें. एक लाल कपड़े में मसूर की दाल, पांच लाल फल, गुड़, एक मीठा पान, दस ग्राम लौंग, पांच रुपए का सिक्का, सिन्दूर की पुड़िया इन सभी को बांधकर हनुमान जी के चरणों में रख दे. 


कर्क राशि (Cancer)- आप मंगलवार का व्रत करें हनुमान जी के मंदिर में बिना नमक की रोटी, गुड़ व घी के साथ चढ़ाएं. व वहीं बैठकर सुंदरकाण्ड व हनुमान चालीसा का पाठ करें. 
 
सिंह राशि (Leo)- मंगलवार के दिन जल का एक पात्र हनुमान जी कि प्रतिमा के सामने रखकर हनुमान बाहुक का 26 या 21 दिनों तक पाठ करें. प्रतिदिन उस जल को ग्रहण करें और दूसरा जल रखें. हनुमानजी की कृपा से शरीर की समस्त पीड़ाओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी. 
 
कन्या राशि (Virgo)- मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाएं और गुड़, चना अर्पित करें. ऐसा आप 21 दिन तक करें और जब 21 दिन पूरे हो जाएं तो हनुमानजी को चोला चढ़ाएं. हनुमानजी तुरंत ही घर में सुख-शांति कर देंगे. 


तुला राशि (Libra)- मंगलवार के दिन 7 त्रिकोणी ध्वजा हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं इससे मंगल से सम्बधित समस्या दूर होगी. 


Mangal Gochar 2023: 1 जुलाई से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य, सिंह राशि में प्रवेश कर मंगल बरसाएंगे कृपा


वृश्चिक राशि (Scorpio)- मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करने से समस्त दुखों का नाश होता हैं. भगवान हनुमान को राम जी के निमित्त सिंदूर चढ़ाने से इच्छा और भी जल्दी होती हैं.


धनु राशि (Sagittarius)- मंगलवार को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में बरगद के वृक्ष का एक पत्ता लेकर उसे गंगाजल से धोये. इस पत्ते पर अपनी इच्छा लाल रंग के पेन से लिखकर हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें.


मकर राशि (Capricorn)- मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को पान का बीड़ा चढ़ाएं. ऐसा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ये उपाय रोजगार प्राप्ति के लिए अत्यंत कारगर हैं.


कुंभ राशि (Aquarius)- मंगलवार को लाल रंग के वस्त्र पहनकर हनुमान मंदिर में जाएं. हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं. 


मीन राशि (Pisces)- मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें व गेहूँ एवं मसूर की दाल के सात-सात दानें तथा लाल पत्थर के टुकड़े पर सिंदूर लगाकर तीनों वस्तुओं को लाल रुमाल में लपेट कर बहते पानी में बहा दे इससे मंगल से सम्बधित समस्या दूर होगी.