Mangal Nakshatra Gochar 2025: ग्रहों के सेनापति कहे जाने वाले मंगल आज यानी 12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा पर नक्षत्र परिवर्तन किया है. बता दें कि मंगल फिलहाल कर्क राशि में संचरण कर रहा है. इसके बाद वह सिंह में चला जाएंगा. आज सुबह 08 बजकर 55 मिनट पर बुध के नक्षत्र अश्लेषा में मंगल का गोचर हुआ है.

वैसे तो समय-समय पर हर ग्रह राशि या नक्षत्र बदलते हैं. लेकिन आज सोमवार बुद्ध पूर्णिमा या वैशाख पूर्णिमा पर मंगल का यह गोचर बहुत ही शुभ माना जा रहा है. मंगल जोकि युद्ध, पराक्रम, भूमि, रक्त, ऊर्जा आदि के कारक माने जाते हैं, वहीं बुध को वाणी, संचार, कौशल का प्रतीक माना गया है.

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि अश्लेषा नक्षत्र जिसमें आज मंगल ने किया गया है वह रहस्यमय और परिवर्तनशील नक्षत्र है. ऐसे में मंगल के नक्षत्र बदलने का असर सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन तीन राशियां हैं, जिनके लिए मंगल मंगलकारी साबित होंगे और अपार लाभ पहुंचाएंगे. आइये जानते हैं इन राशियों के बारे में-

वृषभ राशि के जीवन में मंगल गोचर का प्रभाव (Taurus)

अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश कर मंगल वृषभ राशि वालों के लिए शुभ साबित होंगे. यह समय आपके लिए गोल्डन टाइम होगा, जिसमें किए हर काम का शुभ फल ही मिलेगा. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयार कर रहे जातकों के लिए भी समय शुभ रहने वाला है. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और सेहत के लिए आप स्वस्थ रहेंगे.

तुला राशि के जीवन में मंगल गोचर का प्रभाव (Libra)

मंगल के नक्षत्र परिवर्तन के बाद तुला राशि वालों की लव लाइफ में सकारात्मक बदलाव आएगा. प्रेमी के साथ संबंधों में मजबूती आएगी. नौकरी पेशा वाले जातकों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. इस समय धन लाभ के योग भी बन सकते हैं.

मकर राशि के जीवन में मंगल गोचर का प्रभाव (Capricorn)

बात करें मकर राशि की तो मंगल का नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए भी लाभकारी साबित होगा. इस समय कई ऐसे योग बनेंगे, जिससे कि आपके काम सफल होंगे और उसमें लाभ मिलेगा. धन का अच्छा स्रोत बनेगा, बस आपको खर्चों पर कंट्रोल रखने की जरूरत है. लव और वैवाहिक जीवन संबंध अनुकूल बने रहेंगे.

ये भी पढ़े: Buddha Jayanti 2025: बुद्ध जयंती पर क्यों बढ़ जाता है पीपल वृक्ष की पूजा का महत्वDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.