Laxmi Yog on Shukra Gochar 2023: समय-समय पर ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव कई राशियों पर पड़ता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन से शुभ-अशुभ योग भी बनते हैं, जिसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. बता दें कि जल्द ही शुभ लक्ष्मी योग बनने जा रहा है.


मंगलवार 30 मई 2023 को शुक्र ग्रह का गोचर होने वाला है. शुक्र ग्रह को सांसारिक सुख, आकर्षण, विलासिता, सौंदर्य और भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है. शुक्र 30 मई को शाम 07:51 पर मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करने वाले हैं. इस दौरान मकर राशि में लक्ष्मी योग का निर्माण होगा.



ज्योतिष शास्त्र में लक्ष्मी योग को बहुत ही शुभ माना गया है. बताया जा रहा है कि, मकर राशि वालों के लिए यह योग लाभकारी तो होगा ही और साथ ही शुक्र ग्रह के गोचर से कई अन्य राशियों की किस्मत भी चमकने वाली है. इस शुभ योग से कई राशियों के जीवन में अपार धन का आगमन होगा. जानते हैं इन राशियों के बारे में.



  • मेष राशि (Aries): शुक्र गोचर मेष राशि वालों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा. व्यवसाय से जुड़े लोगों को मुनाफा होगा और रुके हुए प्रोजेक्ट भी फिर से शुरू होंगे. मकान या वाहन की खरीदारी भी कर सकते हैं. घर-परिवार में खुशियों भरा माहौल रहेगा.

  • मिथुन राशि (Gemini): शुक्र गोचर से बनने वाला लक्ष्मी योग मिथुन राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ साबित होगा. इससे आपको धन और खुशियां प्राप्त होगी. साथ ही आय में भी वृद्धि होगी. शुक्र की कृपा से जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा और वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेगी. नौकरी-व्यवसाय में उन्नति के योग हैं.

  • कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का गोचर लाभदायी साबित होगा. क्योंकि शुक्र आपकी राशि में ही प्रवेश कर रहे हैं. नौकरी में प्रमोशन या वेतनवृद्धि हो सकती है. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. घर-परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिससे खुशियों भरा माहौल रहेगा.

  • मकर राशि (Capricorn): शुक्र गोचर से बनने वाले लक्ष्मी योग का सबसे अधिक लाभ मकर राशि वालों को ही मिलेगा. यह योग आपको खूब धनलाभ कराएगा. इस दौरान कार्यक्षेत्र में किए कामों से आपको लाभ ही लाभ होगा. साथ ही पर्सनल लाइफ में भी सुख-सुविधा और प्रेम में वृद्धि होगी.


ये भी पढ़ें: Weekly Horoscope 2023 (29 May-4 June): मेष, वृषभ और मिथुन समेत इन राशियों के लिए लकी रहेगा यह सप्ताह, ग्रहों की चाल बनाएगी मालामाल







Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.