Guru Uday 2023: इस महीने ग्रहों की बड़ी हलचल होने वाली है. गुरु बृहस्पति अपनी ही राशि मीन से मेष में 12 साल के बाद प्रवेश करेंगे. 22 अप्रैल 2023 को गुरु का गोचर मेष राशि में होंगे उस समय गुरु अस्त की स्थिति में ही होंगे. 27 अप्रैल 2023 को गुरु का उदय होगा.

अगर किसी राशि में गुरु देव बृहस्पति का उदय हो जाए तो जीवन सुखमय हो जाता है और जीवन अच्छा चलता है. बृहस्पति देव को भी राशियों का गुरु माना जाता है, और ये ग्रह सभी गुणों से युक्त हैं. अगर आपकी राशि में गुरु मजबूत हैं तो आपका भाग्य उदय होगा. 27 अप्रैल 2023 को गुरु देव बृहस्पति के उदय होने से कई राशियों को लाभ होगा. आइये जानते हैं किन-किन राशियों पर पड़ेगा इसका प्रभाव.

 

राशियों पर प्रभाव

 

मेष राशि 
(Aries)

27 अप्रैल 2023 से मेष राशि वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. मेष राशि वाले विदेश की यात्रा करेंगे, हो सकता है विदेश में रहने भी लग जाएं. बिजनेस कर रहे जातकों को बिजनेस में लाभ होगा. वर्कस्पेस पर अपको अपने सीनियर्स से शाबाशी मिल सकती है, आपकी पोस्ट में भी वृद्धि या आपका प्रमोशन भी हो सकता है.

मिथुन राशि 
(Gemini)

मिथुन राशि वालों को धन लाभ होगा, पैसा अगर कहीं रुका हुआ है तो वापस मिलेगा. ऑफिस जॉब में प्रमोशन के पूरे चांस हैं. आपकी इनकम भी बढ़ेगी. बृहस्पति उदय होने पर मेष राशि के लाभ से मिथुन राशि वालों को भी पूरा लाभ मिलेगा. पैतृक संपत्ति भी मिल सकती है.नौकरी के नए ऑफर आने की भी पूरी संभावना है.

सिंह राशि 
(Leo)

बृहस्पति का उदय सिंह राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. सिंह राशि वालों को धन लाभ होगा , जॉब में प्रमोशन मिलेगा. सभी चीजों के अच्छे परिणाम आएंगे. नई जॉब का ऑफर भी आ सकता है. जहां का पैकेज आपकी उम्मीद से दोगुना होगा. रुका हुआ धन वापस मिलेगा.

कुंभ राशि 
(Aquarius)

कुंभ राशि वालों के लिए भी गुरु उदय लाभ लेकर आएगा. कुंभ राशि पर साढ़ेसाती चल रही है. इस राशि के जातकों का कष्ट कम होगा, जॉब की खोज कर रहे लोगों के लिए नए रास्ते खुलेंगे और पैसा आएगा.

Vat Savitri Vrat 2023: वट सावित्री व्रत कब? नोट करें डेट, पूजा मुहूर्त, सुहागिनों के लिए इस पर्व का महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.