Guru Gochar: देव गुरु बृहस्पति को ज्योतिष शास्त्र में बहुत शुभ और महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. गुरु ग्रह को ज्ञान, शिक्षा, भाग्य, समृद्धि और आध्यात्मिकता का ग्रह माना जाता है.


गुरु का गोचर महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटनाओं में से एक है. गुरु 1 मई, 2024 को मेष राशि से निकल कर वृषभ राशि में गोचर करेंगे. गुरु का यह गोचर कुछ राशियों की किस्मत चमकाने वाला है. जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में.



वृषभ राशि (Taurus)


गुरु का ये गोचर वृषभ राशि में ही होने वाला है. इसलिए इस राशि के लोगों को गुरु बहुत लाभ पहुंचाने वाले हैं. वृषभ राशि वालों को व्यवसाय, करियर, शिक्षा और धन के मामले में सफलता प्राप्त होगी. आप  हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे.


गुरु के शुभ प्रभाव से आपको करियर में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आपको विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है. पारिवारिक जीवन में खुशियां आ सकती हैं. इन राशियों के  आर्थिक स्थिति पहले से बहुत अधिक मजबूत होगी. 


कर्क राशि (Cancer) 


गुरु गोचर से कर्क राशि के लोगों को हर कार्य में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे. आपको गुप्त धन का लाभ होगा. इस राशि के लोगों के पैतृक संपत्ति का भी लाभ होने की संभावना है. आप अपनी मेहनत के बल पर वो सब हासिल करेंगे जिसके बारे में आपने सोचा था. 


गुरु के शुभ प्रभाव से आप अपनी सारी इच्छाओं की पूर्ति करने में सक्षम होंगे. आपके लिए धन आगमन के कई नए मार्ग खुलेंगे. गुरु का गोचर आपके लिए बहुत अनुकूल रहेगा. इसके शुभ प्रभाव से आप सारी सुख-सुविधा उठाएंगे. 


कन्या राशि (Virgo)


गुरु गोचर के शुभ प्रभाव से कन्या राशि के लोग व्यापार में खूब प्रगति करेंगे. इस राशि के लोगों को कोई बड़ी डील मिल सकती है जो आपको खूब लाभ कराएगी. आपकी सारी व्यावसायिक योजनाएं सफल होंगी. 


कन्या राशि के लोगों के प्रबल धन लाभ के योग बनेंगे. आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी होगी. आपके आय कमाने के नए रास्ते खुलेंगे. गुरु आपकी सारी इच्छाओं की पूर्ति कराएंगे. आपको विदेश से अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है.


कुंभ राशि (Aquarius)


कुंभ राशि के लोगों को पर गुरु बहुत मेहरबान रहेंगे. आपको पैतृक संपत्ति का लाभ हो सकता है. गुरु के सकारात्मक प्रभाव से आपके जीवन में खुशहाली आएगी. धर्म-कर्म के कामों में आपका खूब मन लगेगा. आपका मान सम्मान बढ़ेगा. 


गुरु की कृपा से आप खूह धन कमाएंगे. आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. गुरु की कृपा से आपको किसी पुराने कर्ज से छुटकारा मिलने की संभावना है. समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी.


ये भी पढ़ें


साल 2025 में बदलेगी शनि की चाल, इन राशियों पर शुरू हो जाएगी साढ़ेसाती, शनि बरपाएंगे कहर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.