Guru Asta 2024: देव गुरु बृहस्पति वृषभ राशि में 1 मई को आने के बाद, 7 मई को अस्त हो गए हैं. एक माह यानि 6 जून तक गुरु वृषभ राशि में अस्त अवस्था में रहेंगे. 


ज्योतिष शास्त्र में गुरु का अस्त होना एक महत्वपूर्ण घटना मानी गई है. अगर कोई ग्रह सूर्य के नजदीक चला जाता है तो उसे अस्त कहा जाता है. हर साल कुछ दिनों के दिनों के लिए ऐसे होता है. इस अवस्था को ग्रह अस्त के नाम से जाना जाता है.


गुरु के अस्त होने से इन राशि वालों को  6 जून तक कष्ट सहना पड़ सकता है. जानें कौन सी हैं वो राशियां.


मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों को गुरु अस्त के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हर काम को करने में आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, आपका कहा हुआ किसी को बुरा लग सकता है. सेहत का इस दौरान विशेष ख्याल रखने की जरुरत है. बेकार के खर्चों पर अपना नियंत्रण रखें. पैसे की बचत करना आपके लिए बहुत जरुरी है.


वृषभ राशि (Taurus)-
गुरु देव बृहसप्ति वृषभ राशि में विराजमान हैं और वृषभ राशि में ही अस्त हो रहे हैं. वृष राशि वालों को लापरवाही करने से बचना होगा. किसी काम को भी करें, तो सही ढंग से करें. कर्म के अनुसार फल की प्राप्ति नहीं होने पर आप परेशान हो सकते हैं. इस दौरान आपको टेंशन भी हो सकते हैं. अपनी फैमली का अच्छे से ख्याल रखें. अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें.


कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों को गुरु के अस्त होने से सर्तक रहने की जरुरत है. आपके काम में किसी तरह की बाधाएं आ सकती है. इससे परेशान ना हो, अपने काम को मन लगाकर और अच्छे से करें. लोगों के साथ बात करते समय प्यार और मधुरता से बात करें. आपके खर्चें ज्यादा हो सकती है. सैलरी में वृद्धि होने पर रुकावट आ सकती है. अपने रिश्तों को संभालें आपके स्वभाव के कारण रिश्ते खराब हो सकते हैं.


Yoga Meditation: मेडिटेशन से ऑफिस में खुद को रख सकते हैं कूल, कितना ही वर्कलोड हो चेहरे पर नहीं दिखेगी शिकन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.