Grah Gochar: मार्च का महीना ग्रह-नक्षत्रों के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस महीने 4 ग्रहों की चाल में बदलाव आएगा. मार्च के महीने में  बुध,शुक्र, सूर्य और मंगल ग्रह अपनी राशि बदलेंगे. वहीं मार्च में शनि भी कुंभ राशि में उदय अवस्था में आ जाएंगे. ग्रह-नक्षत्रों की यह दशा कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाली है. जानते हैं किन राशियों को ग्रहों की इन चाल का लाभ मिलने वाला है. 


मेष राशि (Aries)


मार्च में होने वाले ग्रहों के राशि परिवर्तन का मेष राशि के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा. सूर्य देव की कृपा से आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी. आपके जीवन में मान-सम्मान बढ़ेगा. आपको आय कमाने के कई नए अवसर मिलेंगे. किसी अच्छी जगह से नौकरी का ऑफर आ सकता है. 



मेष राशि के लोग मार्च के महीने में किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. आप अपनी कार्यक्षमता से लोग प्रभावित करेंगे. मेष राशि के लोगों को शनि के उदय होने का बहुत लाभ मिलेगा. आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे. आप अपने करियर में खूब तरक्की करेंगे. आपके विदेश जाने के भी योग बन सकते हैं.


मिथुन राशि (Gemini)


मार्च का महीना मिथुन राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. आपको करियर में कई नए मौके मिलेंगे. सूर्य देव की कृपा से में आपके प्रमोशन के भी योग बनेंगे. आपके काम को सराहना मिलेगी. आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी. इस महीने आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा.


मार्च में ग्रह-गोचर की चाल मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहेगी. आपके सारे अटके काम पूरे हो जाएंगे. इन राशि के लोगों में जीवन में खुशहाली आएगी. विदेश से नौकरी का ऑफर आ सकता है. आप अपने जीवन में कई उपलब्धियां हासिल करेंगे.


तुला राशि (Libra)


इस राशि के लोगों के लिए मार्च का महीना बहुत अच्छा रहने वाला है. इन लोगों को ग्रहों के राशि परिवर्तन का खूब लाभ मिलेगा. अगले महीने आप अपनी रचनात्मक क्षमता से करियर में खूब लाभ उठाएंगे. आपको आगे बढ़ने के कई अच्छे अवसर मिलेंगे. सूर्य देव आपको मान-सम्मान का लाभ कराएंगे. आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. 


तुला राशि वालों को मार्च में शनि के उदय होने से भी शुभ फल प्राप्त होंग. सूर्य देव आपको आपकी कड़ी मेहनत का पूरा फल दिलाएंगे. ऑफिस में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. तुला राशि वालों के लिए मार्च बहुत लाभदायक रहने वाला है. आप जीवन में कुछ बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे. 


ये भी पढ़ें


शनि के उदय होते ही इन राशियों का होगा भाग्योदय, मालामाल हो जाएंगे ये राशि वाले


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.