Grah Gochar August 2024: अगस्त का महीना जल्द शुरु होने वाला है. इस माह में कई बड़े गोचर होने वाले हैं. सावन के महीने में इन गोचर से कई राशियों को सावधान रहने की जरुरत है. सबसे पहले जानते हैं अगस्त के महीने में होने वाले बड़े गोचर कौन से हैं.

Continues below advertisement

अगस्त 2024 के बड़े गोचर (August 2024 Grah Gochar)

  • बुध गोचर- 5 अगस्त 2024
  • सूर्य गोचर- 16 अगस्त 2024
  • शुक्र गोचर-  25 अगस्त 2024
  • मंगल गोचर- 26 अगस्त 2024

अगस्त के महीने में सिंह राशि में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिलेगी. सूर्य का गोचर भी सिंह राशि में हो रहा है, वहीं ग्रहों के राजकुमार बुध सिंह राशि में वक्री हो जाएंगे. शुक्र इस समय सिंह राशि में विराजमान हैं और 25 अगस्त को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. इस लिहाज से सिंह राशि वालों को अगस्त के माह में सावधान रहने की जरुरत है.

Continues below advertisement

बुध ग्रह को वाणी और बुद्धि का कारक माना जाता है. अगस्त के माह में सिंह राशि में बुध व्रकी अवस्था में चले जाएंगे.

मेष राशि (Aries)-

मेष राशि वालों के लिए अगस्त का महीना बहुत मुश्किल भरा हो सकता है. इस माह में कारोबार में निवेश करने से पहले घर के बड़ों की सलाह लें. अपनी हेल्थ का ख्याल रखें. किसी बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं.

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

वृश्चिक राशि वालों को इस दौरान अपनी वाणी को मधुर रखने की जरुरत है. आपकी वाणी का प्रभाव आपके काम पर पड़ सकता है. विनम्रता से बात करें, किसी काम को करने में जलदबाजी ना करें. 

मीन राशि (Pisces)-

मीन राशि वालों को इस महीने बिजनेस में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो इस महीने रुक जाएं. किसी भी नए काम में हाथ अभी ना डालें. निवेश करने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो सोच समझ कर या किसी विशेषज्ञ की सलाह से ही निवेश करें.

यह भी पढ़ें- Shani Dev: कुंडली में ये खतरनाक ग्रह अशुभ होने पर बिकवा देते हैं गाड़ी-घोड़ा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.