Union Budget 2023: आम बजट 2023 (Budget 2023) पेश होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 बुधवार को संसद में आम बजट पेश करेंगी.


इस सरकार का यह अंतिम आम बजट होगा क्योंकि 2024 में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस लिए इस बार बजट पर सभी निगाहें हैं और साथ ही इस बजट से देश के सभी वर्गों को काफी उम्मीदें भी हैं. ऐसे में यह आम बजट 2023 कैसा हो सकता है? आइये जानें ज्योतिष की नजर से.


आम बजट 2023 : ज्योषित की नजर में


ज्योतिष की दृष्टि में फरवरी का महीना आर्थिक मामलों में सभी राशियों और लोगों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आम बजट 2023 ऐसे समय में आ रहा है जब शनि अपनी राशि कुंभ में अस्त हैं.


भौतिक सुख-सुविधाओं, धन-ऐश्वर्य और वैभव की चीजों को प्रभावित करने वाले ग्रह शुक्र शनि के साथ ही कुंभ राशि में विराजमान होकर शुक्र-शनि युति बना रहें हैं. ज्योतिष में शुक्र और शनि में मित्रता का भाव होता है. वहीं गुरु अपनी राशि मीन में रहेंगे. मीन राशि में गुरु उच्च के होते हैं. ऐसे में ज्योतिषीय आंकलन के अनुसार आम बजट 2023 का बाजार पर गहरा प्रभाव पड़ेगा.


आम बजट 2023 पेश होने के समय शनि कुंभ राशि में रहेंगे जो सीनियर सिटीजन और अर्थव्यवस्था से पीड़ित लोगों को बजट में राहत दिलाने का काम करेंगे. बजट 2023 से यह उम्मीद की जा सकती है कि कल वित्तमंत्री वरिष्ठ नागरिकों को कुछ राहत देने की घोषण कर सकती हैं. ऐसी संभावना बन रही है.


वहीं यह भी उम्मीद है कि बजट 2023 में घोषित होने वाली योजनायें गरीब और पिछड़े लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती हैं. भारत की वृषभ लग्न की कुंडली में कुंभ राशि दशम भाव में है जो देश को नए दौर की ओर ले जाएगा. इस दौरान बाजार के कई सेक्टरों मे खरीदारी और बिकवाली की गति तेज होगी. कुल मिलाकर बजट 2023 से बाजार पर सकारातमक प्रभाव पडेगा.


गुरु की शुभ स्थिति से जॉब सेक्टर या सर्विस सेक्टर से जुड़े लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. बैंकिंग सेक्टर, रक्षा क्षेत्र और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इस बजट से अच्छी राहत मिल सकती है.


बजट 2023: शुक्रशनि युति का प्रभाव


कुंभ में शुक्र शनि की युति के प्रभाव से बजट में इन राशियों के लिए लाभदायक योजनायें आ सकती हैं.



  • वृष राशि: शुक्र और शनि योग के असर से आपका हर प्रयास सफल होगा. व्यापार में बंपर वृद्धि से मुनाफा भी बढ़ेगा. नौकरी में कई अवसर मिलेंगे. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में बेसुमार तरक्की होगी. नया वाहन खरीद सकते हैं.

  • कन्या राशि: हर काम में किस्मत का साथ मिलेगा और सफलता मिलेगी. लंबे समय से रुके हुए आपके काम बनने लगेंगे. धन लाभ होगा. सम्मान बढ़ेगा.

  • मिथुन राशि: इसके प्रभाव से इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर होगी. व्यापार और नौकरी दोनों में तरक्की के मार्ग की सभी बाधाएं खत्म हो जायेंगी.

  • सिंह राशि: साझेदारी के व्यापार में लाभ होगा. नौकरी में आपको कई बेहतर अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों के लिए यह समय बेहद शानदार रहेगा. व्यापार में वृद्धि होगी.

  • तुला राशि: अचानक धन लाभ का योग है. विवाह की हर रुकावट दूर होगी.

  • मकर राशि: आपकी बचत में वृद्धि होगी. दूसरों को अपनी बातों से प्रभावित होंगे. कार्यक्षेत्र पर आपके कार्य की प्रशंसा होगी. वेतन में वृद्धि और उच्च पद पर तरक्की हो सकती है.


यह भी पढ़ें 


Budget 2023: जिस दिन आ रहा है 'बजट' उस दिन ज्योतिष के अनुसार बन रहा है महालक्ष्मी योग, वृष राशि में बनी है मंगल-चंद्र की युति


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.