Thursday upay: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की पूजा करना बहुत शुभ और लाभदायी माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति देव ज्ञान, भाग्य आदि का निर्धारण करने वाले माने गए हैं. इस दिन एवं व्रत रखने और कुछ खास उपाय किए जाएं तो बृहस्पति भगवान की कृपा से उच्च शिक्षा और अपार धन की प्राप्ति के योग भी बनने लगते हैं. मनचाही इच्छा पूरी हो सकती है. इन उपायों से कुंडली में बृहस्पति मजबूत होता है.आइए जानते हैं गुरुवार के दिन किए जाने वाले कुछ आसान उपाय.
गुरुवार को करें ये उपाय:
उधार लेने-देने से बचें
गुरुवार के दिन किसी से न उधार लें और न दें. कहा जाता है कि ऐसा करने से जातक की कुंडली में गुरु की स्थिति खराब हो सकती है, जिसके कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
पुस्तक का दान
गुरु ज्ञान और विद्या के कारक ग्रह माने गए हैं. पुस्तकों के दान से खास तौर पर धार्मिक पुस्तकों के दान से ज्ञान, विज्ञान और विद्या का विकास होता है.मान्यता है कि पुस्तक दान करने से ज्ञान विद्या का विकास होता है और माता सरस्वती का आशीर्वाद भी मिलता है, लेकिन ध्यान रखें कि कॉपी-किताब फटी ना हो, इससे आपका ही नुकसान हो सकता है.
पीले फल का दान
कहा जाता है कि फलों का दान मृत्यु के बाद स्वर्ग में भी स्थान दिलाने में सहायक है.जरूरतमंद या गरीब को पीले फलों का दान करें. ऐसा करने से आपके घर में धन समृद्धि के मार्ग खुलेंगे और रुके हुआ धन भी प्राप्त होंगे
पीला चंदन लगाएं
हर गुरुवार पूजा के बाद अपनी कलाई में या गर्दन पर हल्दी या पीले चंदन का छोटा सा टीका लगा लें. ऐसा करने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होगा. साथ ही व्यक्ति को हर कार्य क्षेत्र में धन-लाभ होता है.
Jagannath Yatra 2022: इस दिन निकलेगी रथ यात्रा, जानिए भगवान जगन्नाथ को क्यों प्रिय है खिचड़ी का भोग