Thursday Ke Upay: गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति को समर्पित होता है. इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि इससे जीवन में तरक्की और सुख-समृद्धि बनी रहती है. इस दिन व्रत रखने, केले के पेड़ की पूजा करने और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से घर में धन का आगमन होता है.


गुरुवार के दिन विष्णु भगवान की पूजा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. इस दिन किए गए कुछ उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं लेकिन कुछ काम ऐसे भी हैं जो गुरुवार के दिन नहीं करने से घर में दरिद्रता बढ़ती है.



गुरुवार के दिन गलती से भी न करें ये काम



  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार के दिन कपड़े नहीं धोने चाहिए. इस दिन साबुन का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरुवार के दिन साबुन के इस्तेमाल से कुंडली में गुरु की स्थिति खराब होती है. इसकी वजह से सुख-समृद्धि घर से बाहर चली जाती है.

  • गुरुवार के दिन धन का लेन-देन करना अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन दिया गया उधार वापस नहीं मिलता है. वहीं गुरुवार के दिन किसी से उधार लेने पर कर्ज बढ़ सकता है. इसलिए इस दिन रुपए-पैसों से जुड़ा काम नहीं करना चाहिए.

  • गुरुवार के दिन दक्षिण दिशा में यात्रा करना बहुत अशुभ माना जाता है. इससे दिशाशूल लग जाता है. अगर इस दिन यात्रा करना जरूरी है तो घर से दही या जीरा खाकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए.

  • गुरुवार के दिन नाखून काटना भी अच्छा नहीं माना जाता है. मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से धन की हानि होती है और घर के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है. इस दिन बाल धोने से कुंडली में बृहस्पति कमजोर होता है.

  • गुरुवार के दिन पुरुषों को बाल और दाढ़ी नहीं कटवाने चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से आयु और धन की कम होती है. इस दिन पूजा-पाठ का सामान और धारदार वस्तु जैसे चाकू, कैंची खरीदना भी अशुभ माना जाता है. 


ये भी पढ़ें


इन शुभ संयोग में होगी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, जानें सारी प्रमुख तिथियां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.