Raksha Bandhan : इस बार रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा के दिन रविवार 22 अगस्त को है. तिथि 21 अगस्त शाम से ही शुरू हो जाएगी और राखी का त्योहार अगले दिन मनाया जाएगा. आमतौर पर इस तिथि पर लोगों को भद्राकाल और राहुकाल का विशेष ध्यान रखना होता है, इन काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं, इसलिए भद्राकाल और राहुकाल में किसी को राखी नहीं बंधवानी चाहिए. मगर राहत की बात है कि इस साल भद्रा का साया राखी पर नहीं है. भद्रा काल राखी के अगले दिन 23 अगस्त की सुबह 05:34 बजे से 06:12 बजे तक रहेगी. ऐसे में 22 अगस्त को पूरे दिन राखी बंधवाई जा सकती है.

रक्षाबंधन की तिथि, मुहूर्त और काल

रक्षाबंधन तिथि : रविवार 22 अगस्तपूर्णिमा शुरू : 21 अगस्त शाम 3:45 बजे से पूर्णिमा समापन: 22 अगस्त की शाम 05:58 बजेशुभ मुहूर्त : सुबह 05:50 बजे से शाम 06:03 बजे रक्षाबंधन की समयावधि: : कुल 12 घंटे और 11 मिनटरक्षाबंधन के लिए दोपहर का समय : 1:44 से 04:23 बजे तकअभिजीत मुहूर्त : दोपहर 12:04 बजे से 12:58 बजे तकअमृत काल : सुबह 09:34 बजे से 11:07 बजे तकब्रह्म मुहूर्त : सुबह 04:33 से 05:21 बजे तकभद्रा काल : 23 अगस्त सुबह 05:34 बजे से 06:12 बजे.

इन्हें पढ़ें :

Guru Purunima Upay: गुरु पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, जीवन में मिलेगी मान-सम्मान

Panchak 2021: जुलाई में कब से आरंभ होगा पंचक, जानें डेट, तिथि और टाइम