May Tarot Card Horoscope 2024: मई का महीना विशेष है. इस नए महीने में शुभ परिणाम पाने के लिए लकी कलर, टिप ऑफ़ द मंथ, लकी नंबर एवं लकी डे फॉलो करना ना भूलें. टैरो कार्ड रीडर से जानें मई का मासिक राशिफल (Masik Rashifal May 2024).


मेष (March21-April19)-
सेहत में सुधार आएगा, पारिवारिक सुखों में वृद्धि होगी. किसी मेहमान के आने के योग बन रहे हैं. यात्रा के लिए भी समय अनुकूल है. प्रत्येक शुक्रवार अपनी वाइफ को कुछ पैसे दें,रुके हुए कार्य बनेंगे. 


वृषभ (April20-May20)-
सेहत अच्छी रहेगी, मन शांत रहेगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं, जरूरतमंदों की मदद करें, बरकत बढ़ेगी. परिवार में कोई विशेष निर्णय लेंगे, ऑनेस्टी का साथ बिल्कुल ना छोड़ें.     


मिथुन (May21-June20)- 
सेहत में सुधार आएगा, घूमने फिरने का प्लान बनेगा. आपको जल्द ही कोई पुरस्कार या सम्मान मिलेगा. फाइनेंशियल ग्रोथ होगी, अपने फादर का आशीर्वाद नियमित रूप से लें. पर्सनल लाइफ में थोड़े उतार चढ़ाव आएंगे, धैर्य बनाए रखें.


कर्क (June21-July22)-
सेहत का ध्यान रखें, आने शुभचिंतकों की सलाह मानें. पार्टनरशिप में किए गए कार्य में सफलता मिलेगी, एफर्ट्स में कोई कमी ना होने दें. पारिवारिक मामलों में अथॉरिटेटिव होकर डिसीजन लें, अपनी विस्डम का पूर्ण उपयोग करें.    


सिंह (July23-August22)-
सेहत अच्छी रहेगी, छोटी छोटी प्रोब्लम से घबराएं नहीं. किसी फीमेल से वर्कप्लेस पर सहायता मिलेगी. पर्सनल लाइफ में तनाव की स्थिति के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा पाएंगे.     


कन्या (August23-September22)-
सेहत में उतार चढ़ाव आएंगे, कोई ट्रीटमेंट अधूरा ना छोड़ें. फाइनेंस को लेकर कोई तनाव हो सकता है, डॉक्यूमेंट वर्क जल्द से जल्द पूरा करें, जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें. पर्सनल लाइफ में जल्द ही कोई गुड न्यूज़ मिलेगी.   


तुला (September23-October22)-
सेहत में सुधार आएगा, अपनी इंट्यूशनल पावर पर पूर्ण विश्वास रखें. फाइनेंशियल ग्रोथ होगी, कोई भी नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. पर्सनल लाइफ में अपनी अप्रोच को सकारात्मक रखें, किसी को जज ना करें.     


वृश्चिक (October23-November21)-
सेहत का खयाल रखें, स्ट्रेस से बचें, जिम्मेदारियों से घबराएं नहीं. मैडिटेशन अवश्य करें. वर्कप्लेक में चैलेंजेस फेस करने होंगे परन्तु प्रत्येक चैलेंज एक लेसन देगा, विस्डम का पूर्ण उपयोग कर परिस्थिति को संभालें. पर्सनल लाइफ में किसी बाहर वाले की बातों में ना आएं. 


धनु (November22-December21)- 
सेहत अच्छी रहेगी, ईश्वर पर विश्वास बढ़ेगा, यात्रा के योग बन रहे हैं. फाइनेंशियल प्लानिंग पर ध्यान दें, कुछ समय के लिए बेहवजह के खर्चे टाल दें. चंद्रमा का त्राटक जरूर करें. पर्सनल लाइफ मैं खुशियां आएंगी. कहीं से अचानक धन लाभ होगा.  


मकर (December22-January19)- 
सेहत का ध्यान रखें, स्ट्रेस हो सकता है. बाहर वालों की बातों पर ध्यान ना दें. सूर्य भगवान को नियमित रूप से जल चढ़ाएं, नज़र दोष से बचने की आवश्यकता है. किसी अपने से धोखा मिल सकता है. अपने फ्यूचर प्लांस किसी से शेयर ना करें. शुक्रवार को लक्ष्मी माँ को इत्र अर्पित करें.   


कुंभ (January20-February18)- 
पेट से संबंधित कोई प्रोब्लम हो सकती है, थकान महसूस करेंगे. मंदिर में रोज एक दिया जलाएं, बेहतर महसूस करेंगे. देश विदेश से धन लाभ होगा, नए अवसर मिलेंगे. पर्सनल लाइफ में उतार चढाव आएंगे ,जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें.


मीन (February19-March20)- 
गुस्सा बिल्कुल ना करें, बदनामी हो सकती है. किसी की लाइफ में इंटरफेयर ना करें. ईश्वर पर विश्वास रखें, मेहनत का फल जल्द मिलेगा. पर्सनल लाइफ में कोई गुड न्यूज़ मिलेगी. बच्चों के साथ अच्छा समय बीतेगा.   


अक्षय तृतीया के दिन कर लें ये 5 काम, मां लक्ष्मी की कृपा से भर जाएंगे धन के भंडार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.