Weekly Tarot Card Rashifal 27 March-2 April 2023: इस सप्ताह अप्रैल महीने की शुरुआत होगी और नए फाइनेंशियल ईयर की भी. प्रत्येक राशि वालों को अपनी कार्मिक एनर्जी को पॉजिटिव करने के लिए चैरिटी, मेडीटेशन, योग जैसी प्रैक्टिसेज को रूटीन में लाना चाहिए. हरी सब्जियों और लाल फलों का सेवन करने से लाभ होगा. आइए जानते हैं कैसा रहेगा आपका सप्ताह. गुड लक.


मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैल
मेष राशि वालों के परिवार में उत्साह का माहौल बना रहेगा, किसी महिला से विशेष लाभ मिलेगा. लव और लग्ज़री के लिए समय अनुकूल है. किसी मंहगी वस्तु की खरीदारी कर सकते हैं. आज किसी की भी बात पर बिना सोचे समझे विश्वास ना करें. गॉसिप से बचें. वर्कप्लेस पर बड़ा निर्णय लेंगे, सफलता मिलेगी. जल्द ही किसी अचीवमेंट का सेलिब्रेशन करेंगे. 
लकी कलर : पिंक



वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मई 
आज आपका दिमाग सिर्फ पैसों से जुड़े मामलों में लगा रहेगा, पर्सनल लाइफ में भी ध्यान दें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और काफी एनर्जेटिक महसूस करेंगे. वर्कलेस में मामुली बात से घबराए नहीं, अपनी कैपेबिलिटी को समझें, कॉन्फिडेंट रहें, आने वाले समय में सफलता मिलेगी. फैमिली में आपके हार्ड वर्क और सहयोग की सराहना होगी. ट्रैवल प्लांस बनेंगे.
लकी कलर : व्हाइट


मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जून
मिथुन राशि वालों को इस सप्ताह आलस का त्याग करना होगा, अपने प्लांस को एक्शन में लाएं नहीं तो आया हुए अवसर हाथ से निकल जाएंगे. झगड़ों से बिलकुल दूर रहें, ना ही किसी को कोई राय दें. कहीं पर भी खर्चा करने से पहले एक बार सोच लें, सेविंग्स करने की शुरुआत करें. इस सप्ताह आपके ट्रैवल प्लांस बनेंगे, नए लोगों से मुलाकात होगी.
लकी कलर : ग्रीन


कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाई
कर्क राशि वालों को इस सप्ताह अपने परिवार पर ध्यान देने की और लोगों की सलाह पर विचार करने की आवश्यकता है, बिना सोचे समझे कोई निर्णय ना लें. सूर्य भगवान को जल अर्पित करें. कार्मिक एनर्जी को एनहैंस करें. पैसों की तंगी हो सकती है, संभाल कर खर्चा करें. पर्सनल लाइफ में किसी महिला से सपोर्ट मिलेगा. इस सप्ताह आपको गंभीरता और धैर्य रखकर आगे बढ़ने की जरूरत है.
लकी कलर : येलो


सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई - 22 अगस्त
सिंह राशि वालों को इस सप्ताह नजर दोष से बचने की आवश्यकता है, बेवजह कोई जोखिम ना लें, किसी भी प्रकार के झगड़े से दूर रहें, बदनामी हो सकती है. धन लाभ होगा, नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. डिवाइन ब्लेसिंग्स साथ रहेंगी. ट्रैवल प्लांस बनेंगे, नए लोगों से मुलाकात होगी और नए अवसर भी मिलेंगे. कोई बड़ा निर्णय भी लेना पड़ सकता है. 
लकी कलर : पर्पल


कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबर
कन्या राशि की महिलाओं के लिए समय बहुत अच्छा है. पुरुषों को महिलाओं को गिफ्ट देना चाहिए, किस्मत चमकेगी. गुड न्यूज मिलेगी और बिजनेस में ग्रोथ होगी. किसी सिचुएशन में अटकें तो अपने वेल विशर या सीनियर से सलाह लें, मदद मिलेगी. पर्सनल लाइफ में शांति बनाए रखें, ना तो किसी झगड़े की शुरुआत करें, ना हो किसी का विवाद सुलझाने जाएं.
 लकी कलर : सी ग्रीन


तुला राशि (Libra),23 सितंबर-22 अक्टूबर
 तुला राशि वालों को इस सप्ताह भरपूर फैमिली सपोर्ट मिलेगा. आने वाले समय में काफी चैलेंजेस आएंगे, धैर्य रखें, अपनी अचीवमेंट से लेसन लेकर डिसिजन लें. हरेक पर विश्वास नहीं करें, ना ही अपने सीक्रेट्स शेयर करें. सॉल्ट वाटर बाथ से पॉजिटिविटी मिलेगी. पार्टनर के साथ आउटिंग पर जाने का प्लान बनाएं, बेहतर महसूस करेंगे. 
लकी कलर : ब्लू


Chaitra Navratri 2023 Day 4: नवरात्र के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा से दूर होते रोग, दोष, जानें पूजा विधि, मंत्र और उपाय


वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबर
यह सप्ताह आपके लिए हर प्रकार से अच्छे परिणाम लाएगा. सेहत अच्छी रहेगी, एनर्जी से भरे रहेंगे. अपने मन की सुनें, आपकी एनालिटिक पॉवर स्ट्रॉन्ग रहेगी. चैरिटी करने से किस्मत चमकेगी. पार्टनर से बॉन्ड स्ट्रॉन्ग बनेगा, डिवाइन ब्लेसिंग्स साथ रहेंगी, आने वाले समय में कोई बड़ा धन लाभ होने को संभावना है. इस सप्ताह कोई भी निर्णय हड़बड़ी में ना लें, अपनी विस्डम का पूर्ण इस्तेमाल करें.
 लकी कलर : गोल्डन 


धनु (Sagittarius), 22 नवंबर- 21 दिसंबर
धनु राशि वालों को इस सप्ताह अनेक अवसर मिलेंगे, किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे. पीले रंग का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें. पर्सनल लाइफ में काफी समय और मेहनत लग रही है पर आपके एफर्ट्स बेकार नहीं जाएंगे. कुल मिलाकर इस सप्ताह आपको कोई भी नया काम करने में सफलता मिलेगी और अपनी समझ से आप अनेक मुश्किल कामों को आसानी से पर कर पाएंगे.
लकी कलर : येलो 


मकर (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरी 
मकर राशि वालों को इस सप्ताह अपने आस पास के लोगों और परिस्थिति से सावधान रहना चाहिए. सूर्य भगवान की आराधना आपके लिए अति आवश्यक है. हेल्थ पर ज़्यादा प्रेशर ना लें, आपकी डिसिजन मेकिंग पावर बहुत अच्छी रहेगी. खर्चे पर नियंत्रण रखें. पर्सनल लाइफ में किसी की बात बुरी लग सकती है. सप्ताह के अंत में समाय अनुकूल बनेगा, मान सम्मान में वृद्धि होगी और कोई गुड न्यूज भी मिल सकती है.
लकी कलर : रेड


कुंभ (Aquarius), 20 जनवरी- 18 फरवरी
कुंभ राशि वालों को अपनी सोच को सकारात्मक रखने की आवश्यकता है, ऐसा करने से आपका एनलाइटमेंट होगा और आप बेहतर तरीके से सिचुएशन संभाल पाएंगे. वर्कप्लेस पर खुद पर विश्वास रखें, छोटी छोटी प्रॉब्लम्स से डरें नहीं, सफलता निश्चित है. पर्सनल लाइफ में मामला कभी नरम कभी गरम रहेगा, धैर्य रखें. आपको इस सप्ताह किसी भी प्रकार के झगड़े से बिल्कुल दूर रहना चाहिए, नहीं तो बदनामी हो सकती है.
लकी कलर : ब्लू


मीन (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्च
मीन राशि वालों को इस सप्ताह थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, खर्चे पर नियंत्रण रखें और पार्टनर से किसी भी वाद विवाद में ना पड़ें. सेहत पहले से बेहतर होगी. जीवन में नए अवसर मिलेंगे परंतु आपको आलस का त्याग कर तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है. किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से मुश्किल आसान होंगी. 
लकी कलर : रेड