Weekly Tarot Card Rashifal 10- 16 April 2023: इस सप्ताह कर्क राशि वालों को रहना होगा गुस्से से दूर, वृश्चिक राशि वालों को करना होगा आलस्य का त्याग, मकर राशि वालों को होगा धन लाभ और मीन राशि वालों को मिलेंगे नए लोग. आइए जानते हैं कैसा रहेगा आपका सप्ताह. गुड लक.
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलमेष राशि वाले इस सप्ताह बिज़ी रहेंगे, बहुत से इंपॉर्टेंट निर्णय लेने होंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए, स्लीपिंग पैटर्न को ठीक रखें. लाल फलों का सेवन करें. धन लाभ होगा, निरंतर मेहनत करने से ख्याति प्राप्त होगी. परिवार वालों के लिए शॉपिंग करेंगे और हस्ते खेलते बहुत से काम पूरे कर लेंगे. एक बात का ध्यान रहे, अपने माइंड में नकारत्मक थॉट्स ना आने दें, आने वाले समय अच्छी खबर लाएगा. लकी कलर : रेड.
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मई वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह अपने आस पास के लोगों से सावधान रहना चाहिए, सॉल्ट वाटर बाथ से प्रोटेक्शन मिलेगी. नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल है, किसी भी प्रकार के काम को करने में आसानी होगी, रुकावटें दूर होंगी और आप मुश्किल से मुश्किल काम बड़ी सरलता से पूरा कर लेंगे. पर्सनल लाइफ में अपने मन की बात जाहिर करें, घबराए नहीं. शिव जी की आराधना से आपका एनालिटिकल पावर स्ट्रॉन्ग बनेगा और लीडरशिप क्वालिटी मिलेगी. लकी कलर: येलो.
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जूनमिथुन राशि वाले लोग इस सप्ताह मेंटली और फिज़ीकली बहुत स्ट्रॉन्ग फील करेंगे, अनजान और ऊंचे ओहदे वाले लोगों को भी टैकल करने में सफल रहेंगे. इस समय कोई भी बेवजह का रिस्क ना लें. जल्द ही आपको एक धन लाभ होगा, फाइनेंशियल स्टेबिलिटी आएगी. परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा. किसी भी निर्णय को लेने में घबराए नहीं, डिवाइन ब्लेसिंग्स की मदद से आने वाले समय में सफलता मिलेगी. सूर्य भगवान की आराधना करें. लकी कलर: पिंक.
कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाईकर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही समझदारी से आगे बढ़ने का संदेश लाया है. अपने लक्ष्य को निर्धारित करें, नहीं तो कुछ हाथ नहीं लगेगा. सेहत कर ध्यान दें, काम की व्यस्तता के कारण हेल्थ को इग्नोर ना करें. वर्कप्लेस पर अपने गुस्से पर तो नियंत्रण रखें ही और गुस्से वाले लोगों से भी दूर रहें, नहीं तो शारीरिक हानि हो सकती है. किसी को राय ना दें तो अच्छा रहेगा. पर्सनल लाइफ में किसी और के कहने पर पार्टनर से मन मुटाव ना कर बैठें. मेडिटेट करें, बेहतर महसूस करेंगे. लकी कलर: ग्रीन.
सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई - 22 अगस्तसिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छे परिणाम लाएगा, यात्रा के योग बन रहे हैं. काम से जुड़ी यात्रा धन लाभ देगी और पर्सनल रीज़न से की गई यात्रा नए लोगों से मिलवाएगी. बेवजह कोई जोखिम ना लें, किसी से बहस में ना पड़ें. देश विदेश से नए अवसर मिलेंगे, कोई भी पहले का काम अधूरा ना छोड़ें. अगर इस समय कोई निर्णय लेना हो तो धैर्य रखकर में, हड़बड़ी में नहीं. ड्राइव करते समय ओवरस्पीडिंग बिल्कुल न करें और एडवेंचर राइड्स लेते समय सावधानी बरतें. लकी कलर : पर्पल.
कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबरकन्या राशि वालों को इस सप्ताह अपनी एनर्जी पर वर्क करना होगा. क्षमता होते हुए भी क्रिएटिव स्किल्स ढीले पड़ सकते हैं, सबसे पहले तो पॉजिटिव अप्रोच रखें, मेडीटेशन ज़रूर करें और लाल रंग का प्रयोग ज़्यादा से ज़्यादा करें. पर्सनल लाइफ में लिए गए निर्णय सही साबित होंगे, वर्कप्लेस पर थोड़ी मैच्योरिटी से काम लें. हेल्थ ठीक रहेगी, हाइड्रेटेड रहें. आने वाले समय में धन लाभ के योग बन रहे हैं. लकी कलर: रेड.
तुला राशि (Libra),23 सितंबर-22 अक्टूबरतुला राशि वालों को इस सप्ताह सेहत को लेकर सावधान रहना चाहिए, पेट से जुड़ी तकलीफ हो सकती है, तनावग्रस्त हो सकते है, हाइड्रेटेड रहें और मेडिटेशन ज़रूर करें. वर्कप्लेस पर बहुत से प्रैक्टिकल डिसिज़न लेंगे, धन लाभ होगा, नया घर लेने के लिए समय अनुकूल है. अपने आस पास के लोगों से अच्छे संबंध बनाए रखें, मदद मिलेगी. पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बनाएं. पर्सनल लाइफ में आपकी भूमिका काफी अहम रहेगी. कही पर भी इन्वेस्ट करने से पहले सब कुछ ठीक से समझ लें. लकी कलर: व्हाइट.
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबरवृश्चिक राशि वालों को इस सप्ताह आलस का त्याग करना चाहिए, नहीं तो आने वाले समय में ग्रोथ में बुरा प्रभाव पड़ सकता है. हेल्थ को लेकर सावधान रहें, गुस्से पर कंट्रोल रखें. ऑफिस में हरेक पर विश्वास न करें, अपने फ्यूचर प्लांस, सीक्रेट्स, पासवर्क को प्राइवेट रखें. शुभचिंतकों की सलाह पर ध्यान दें. परिवार में कोई बड़ा निर्णय लेंगे, सफलता मिलेगी. किसी भी काम को अधूरा ना छोड़ें. लकी कलर: ब्लू.
धनु (Sagittarius), 22 नवंबर- 21 दिसंबरधनु राशि वालों को इस सप्ताह अपने आस पास के लोगों से सावधान रहना चाहिए. सफेद रूमाल साथ रखें. पैसों के लेन देन से बचें, किसी के बहकावे और चापलूसी में ना फसें. एनर्जी में कमी आ सकती है, मनपसंद म्यूज़िक सुनें, वर्कआउट पर ध्यान दें. पर्सनल लाइफ में खुशियां लौटेंगी, पार्टनर और परिवार में प्यार बढ़ेगा, नए नए प्लांस बनेंगे. सप्ताह के अंत में बहुत बैलेंस्ड फील करेंगे. लकी कलर: व्हाइट.
मकर (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरी मकर राशि वालों को इस सप्ताह सेहत का बहुत ख्याल रखना होगा, आस पास के लोगों की नजर से बचें, पार्टनर के साथ मन मुटाव ना होने दें, नहाने के जल में केवड़ा एसेंस यूज़ करने से लाभ मिलता. फाइनेंशियल स्टेबिलिटी आएगी, किसी जीत का जश्न जल्द ही मनाएंगे. परिवार में आपकी सराहना होगी, किसी भी प्रकार की काम और निर्णय करने में आपको मुश्किल नहीं होगी. बाहर जाते वक्त परफ्यूम ज़रूर यूज़ करें. लकी कलर: लैवेंडर, सिल्वर.
कुंभ (Aquarius), 20 जनवरी- 18 फरवरीकुंभ राशि वालों को पैसों से जुड़े मामलों में बहुत दिमाग लगाना पड़ सकता है. मन विचलित रहेगा, अपने गोल्स को निर्धारित करें नहीं तो भटकते रह जाएंगे. इस सप्ताह किसी से ज्यादा उम्मीद ना रखें. व्यर्थ के तनाव यानी की ओवरथिंकिंग से बचें. हड़बड़ी में कोई निर्णय ना लें. अगर डिटरमाइन्ड होकर काम करेंगे तो धन लाभ अवश्य होगा. इस सप्ताह स्पिरिचुअल एक्टिविटी में इंटरेस्ट लें, लाभ मिलेगा. लकी कलर: स्काई ब्लू.
मीन (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्चमीन राशि वालों का स्वास्थ्य इस सप्ताह काफी अच्छा रहेगा, लीडरशिप क्वालिटी डेवलप होंगी, बहुत से बड़े निर्णय लेने में सक्षम होंगे. खर्चों पर नियंत्रण रखें, इन्वेस्टमेंट कुछ समय के लिए टाल दें. अपने पार्टनर को जज ना करें, अपने आस पास के लोगों की वैल्यू समझें. यात्रा करने के लिए समय अनुकूल है, नए लोगों से मुलाकात होगी. शिव जी की आराधना से ब्लॉकेजिस दूर होंगे. लकी कलर: ब्लू.