Daily Tarot Card Rashifal 25 April 2023: टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार मंगलवार 25 अप्रैल 2023, आज का दिन मेष राशि वालों को रखना होगा स्वास्थ्य का खयाल, मिथुन राशि वालों को होगा धन लाभ, तुला राशि वालों रखनी होगी पॉज़िटिव सोच और मकर राशि वालों को सुधारना होगा स्लीपिंग पैटर्न. आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-

मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलआज आपको अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए, मेडीटेशन करने से पीसफुल फील करेंगे. आज घर के बड़े से नज़र उतरवाएँ. वर्कप्लेस में अपने एक्सपीरियंस की मदद से आगे के निर्णय लें, आज आपकी इंट्यूशनल पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी. परिवार वालों का सपोर्ट मिलेगा और मान सम्मान में वृद्धि होगी.

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मईआज आप मनी माइंडेड रहेंगे, फ्यूचर प्लानिंग के लिए दिन अच्छा है. डॉक्टर्स के लिए दिन शुभ है. आज वर्कप्लेस पर किसी से उलझें नहीं, शारीरिक हानि हो सकती है. पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, महिलाओं को गुड न्यूज़ मिलेगी, धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं. कोई भी निर्णय हड़बड़ी में ना लें.  

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जूनआज का दिन स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छा है, मेहनत का फल जल्द मिलेगा. हेल्थ अच्छी रहेगी, डिवाइन ब्लेसिंग्स साथ रहेंगी. आज आप अपने लक्ष्य की तरफ तेज़ी से बढ़ेंगे, नेगेटिव थॉट्स को मन में ना आने दें. आने वाले समय में स्टेबिलिटी मिलेगी. पर्सनल लाइफ किसी अपने की मदद से धन लाभ होगा, अपने निर्णय खुद लें.

कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाईआज आपको अपनी बॉडी के लोअर पार्ट का ध्यान रखना होगा, बाहर का खाना अवॉइड करें. किसी से झगड़ा ना करें, गुस्से पर काबू रखें. वर्कप्लेस पर आलस का त्याग कर अपने प्लांस को जल्द से जल्द एक्शन में लाएं. कॉन्फिडेंट महसूस करें. पर्सनल लाइफ में किसी नए रिश्ते की शुरुआत होगी, डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी.

सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई - 22 अगस्तआज आपका मन समाज सेवा में लगेगा, हेल्थ अच्छी रहेगी. काम के बोझ से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है, सूर्य भगवान को जल अर्पित करें, लाभ मिलेगा. पर्सनल लाइफ में आपके वर्क स्टाइल की सराहना होगी, पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा. फाइनेंशियल स्टेबिलिटी आएगी.

कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबरआज ना केवल अपनी बल्कि अपने पार्टनर की भी हेल्थ का ध्यान रखें, नज़र दोष का उपाय करें. हरेक पर विश्वास नहीं करें. हाथ में लाल कलावा बांधें. आज दूसरों की खुशियों से ईर्ष्या ना करें, अपनी उपलब्धियों की वैल्यू समझें. पर्सनल लाइफ में किसी जरूरी मैटर का फैसला होगा.

तुला राशि (Libra),23 सितंबर-22 अक्टूबरआज अपनी हार्ट हेल्थ का ध्यान रखें, किसी बात का एक्सेस स्ट्रेस ना लें. काम से संबंधित मैटर्स में बेहतर निर्णय ले पाएंगे और कैश फ्लो में भी सुधार आएगा. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाने में कामयाब रहेंगे. आज किसी के ऊपर आंखें मूंदकर विश्वास ना करें. सूर्य भगवान की आराधना से पॉजिटिविटी मिलेगी.

Somvar Upay: सोमवार के दिन करें ये आसान उपाय, कर्ज से जल्द मिलेगा छुटकारा

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबरआज का दिन आपके लिए काफी शुभ है. स्वास्थ्य में सुधार आएगा, वाणी में मधुरता आएगी, ईमानदारी से काम करेंगे और सामाजिक सराहना मिलेगी. पार्टनरशिप वाले व्यवसाय में खास फायदा होगा, अपोज़िट जेंडर के लोगों से इंटरेक्शन बढ़ेगा. महिलाओं को धन लाभ होगा और परिवार में कोई गुड न्यूज़ आएगी.

धनु (Sagittarius), 22 नवंबर- 21 दिसंबरआज आप काफी एनर्जेटिक महसूस करेंगे, बहुत से मुश्किल काम आसानी से पूरे होंगे. नए अवसर प्राप्त होंगे. सूर्य भगवान को जल अर्पित करें, लाभ होगा. आज अपने फाइनेंस को बेहतर तरीके से मैनेज करने की आवश्यकता है, फिजूल खर्ची से बचें. पर्सनल लाइफ में किसी से ज्यादा उम्मीद ना रखें. अपने आस पास के लोगों की वैल्यू समझें.

मकर (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरीकाम के बोझ से हेल्थ पर असर पड़ेगा, स्लीपिंग पैटर्न सुधारें और मेडिटेशन ज़रूर करें. पैसों को संभाल कर रखें, जल्दबाज़ी में पैसे खोने का डर है. थोड़ी मैच्योरिटी से फाइनेंशियल प्लानिंग करें. परिवार वालों से भरपूर सराहना मिलेगी और मान सम्मान में वृद्धि होगी. नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे.

कुंभ (Aquarius), 20 जनवरी- 18 फरवरीआज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, अपने मन की बात सुनें, अप्रोच को सकारात्मक रखें. ऑफिस में नई जिम्मेदारियों से घबराए नहीं, डटकर चैलेंजेस का सामना करें, सफलता मिलेगी. पर्सनल लाइफ में ओवरथिंकिंग से बचें, किसी को जज ना करें. आज धार्मिक स्थल पर सेवा करने से पीसफुल फील करेंगे.

मीन (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्चआज आप काफी एनर्जेटिक फील करेंगे, परंतु अपने एग्रेशन को सही दिशा में यूज़ करें. ड्राइव करते समय ओवरस्पीडिंग से बचें. ऑफिस में किसी को नीचा ना दिखाएं, अपने जूनियर्स को सपोर्ट करें, आगे जाकर मदद मिलेगी. पर्सनल लाइफ में डिवाइन प्रोटेक्शन मिलेगी, कोई बड़ा संकट टल जाएगा.