Daily Tarot Card Rashifal 07 May 2023: टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार 07 मई 2023, आज के दिन मिथुन राशि वालों को मिलेगा मेहनत का फल, कन्या राशि वालों को रखना होगा स्वास्थ्य का खयाल, मकर राशि वालों को लेना होगा अहम निर्णय और मीन राशि वालों को मिलेगा मान सम्मान. आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-


मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैल
आज अपनी हार्ट हेल्थ को लेकर सावधानी बरतें, इमोशनली स्ट्रॉन्ग रहें और एल्कोहौल से दूर रहें. वर्कलाइफ में कोई जरूरी निर्णय लेना पड़ सकता है. एनालिटिकल पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी, निरंतर मेहनत से मनचाहे परिणाम मिलेंगे. आज पर्सनल लाइफ में नेगेटिव थॉट्स से बाहर आएं.



वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मई
सेहत को इग्नोर ना करें, अपने आस पास के लोगों की इंसल्ट ना करें. ऑफिस में कोई ज़रूरी डील पक्की होगी, सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगे. फैमिली लाइफ में खुशियां आएंगी, किसी नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. परिवार वालों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. डिवाइन ब्लेसिंग्स साथ रहेंगी.


मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जून
आज चलते फिरते समय सावधान रहें, हड्डियों से जुड़ी कोई मुश्किल आ सकती हैं. बॉडी के लोअर पार्ट में अगर कोई तकलीफ आए तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. आज मेहनत का फल मिलेगा, परीक्षा के परिणाम घोषित होंगे. फैमिली लाइफ में किसी से एक्सेसिव डिमांड ना करें.


कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाई
आज आपको स्ट्रेस हो सकता है, परंतु सोच में सकारात्मकता रहेगी. पारिवारिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, धन लाभ के सुंदर योग बन रहे हैं. यात्रा करने से लाभ मिलेगा, नए लोगों से मुलाकात होगी जो आगे चलकर लाभकारी साबित होगी. आज ब्लू कलर का प्रयोग करें.


सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई - 22 अगस्त
खुद की लापरवाही से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है, सावधानी बरतें. आज बाहर का खाना पीना अवॉइड करें. ऑफिस में किसी निर्णय को लेने में हड़बड़ी ना करें, सही समय पर सुनिश्चित फल प्राप्त होंगे. फैमिली में किसी भी प्रकार के झगड़े से दूर रहें, ना ही किसी को राय दें.


कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबर
आज अगर परिवार में या आपकी सेहत खराब हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें, देर ना करें. वर्कलाइफ में डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी, नए अवसर की प्राप्ति होगी और स्पिरिचुअल एक्टिविटी में आपका इंटरेस्ट बढ़ेगा. पर्सनल लाइफ में इनसिक्योरिटी हो सकती है, पार्टनर के साथ बात करें, कम्युनिकेट करने से समस्या हल होगी.


तुला राशि (Libra),23 सितंबर-22 अक्टूबर
आज ब्लड प्रेशर की जांच करवाएं और मेडिटेशन ज़रूर करें. अपने आस पास के लोगों और परिस्थिति से सावधान रहें, किसी की बुरी नज़र के शिकार हो सकते हैं. पार्टनर के साथ वाद विवाद ना करें और सोच को सकारात्मक रखने की कोशिश करें. धार्मिक स्थल पर सेवा करने से बेहतर महसूस करेंगे.


वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबर
आज बेवजह कोई रिस्क ना लें, सेहत का ध्यान रखें और हेल्दी डाइट लें. ऑफिस में किसी महिला की मदद से धन लाभ होगा, नए अवसर मिलेंगे और जल्द ही एक गुड न्यूज़ मिलेगी. रिलेशनशिप में थोड़े और एफर्ट्स से मधुरता आएगी. लाल फलों का सेवन लाभकारी साबित होगा.


Mangal Gochar 2023: मंगल का कर्क राशि में गोचर, सभी राशियों के करियर-व्यवसाय पर पड़ेगा ऐसा असर


धनु (Sagittarius), 22 नवंबर- 21 दिसंबर
आज बहुत प्रैक्टिकल होकर सोचेंगे, फ्यूचर प्लानिंग के लिए दिन अच्छा है. अपने खर्चों का रिकॉर्ड रखें. मेहनत का फल जल्द ही मिलेगा, लग्जरी और फाइनेशियल ग्रोथ होगी. लव मैरिज के भी योग बन रहे हैं. अपने विचारों को थोड़ा विराम दें, नहीं तो स्ट्रेस हो सकता है. गुस्से पर काबू रखें.


मकर (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरी
आज मेहनत से भरा दिन गुजरेगा, पूरा दिन बिज़ी रहेंगे. काम को लेकर चेतन रहें, अपने प्लांस को जल्द ही एक्शन में लाएं, खुद पर पूरा भरोसा रखें. पर्सनल लाइफ में कोई निर्णय लेंगे जो आगे चलकर लाभकारी साबित होगा. अपनी विस्डम का पूरा प्रयोग करेंगे. लाल रंग के वस्त्र पहनें.


कुंभ (Aquarius), 20 जनवरी- 18 फरवरी
आज सेहत का ध्यान रखें, बैक या घुटने का दर्द हो सकता है. काम से जुड़े निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है, अपने एग्रेशन को सही दिशा में यूज़ करें, सफलता मिलेगी. पर्सनल लाइफ में बच्चों के साथ अच्छा समय बिताएंगे, किसी अपने से नई अवसर मिलेंगे.


मीन (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्च
आज डिवाइन ब्लेसिंग्स साथ रहेंगी, सेहत में सुधार आएगा, एनर्जेटिक फील करेंगे. ऑफिस में सफलता मिलेगी, मान सम्मान में वृद्धि होगी. आपके स्वभाव से आस पास के लोग इंप्रेस होंगे. पर्सनल लाइफ में अपनी सोच को सकारात्मक रखें, किसी को जज ना करें. आज सेवा और दान से मुश्किल आसान होगी.