Weekly Tarot Card Rashifal 27 February- 4 March 2023 : टैरो कार्ड्स के अनुसार, ये सप्ताह साल का तीसरा महीना आरंभ हो रहा है, इस महिने में आप अपनी गलतियों से सीख लेते हुए आगे का जीवन संतुलित रखने का प्रयास करेंगे. भावनाओं पर नियंत्रण रखने में कामयाब रहेंगे और बेहतर निर्णय ले पाएंगे. आइए जानते हैं विस्तार में कैसा रहेगा आपका सप्ताह और क्या है आपका लकी कलर. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर ''पलक बर्मन मेहरा'' से मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार, कैसा रहेगा नया हफ्ता, जानें साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope in Hindi)-



मेष राशि (Aries), 21 मार्च - 19 अप्रैल
आने वाले सप्ताह में थोड़ा सचेत रहें, तनावग्रस्त होने की संभावना है. सेहत में गिरावट आएगी, पार्टनर से किसी भी वाद विवाद में ना पड़ें. कार्यस्थल पर हड़बड़ी ना करते हुए सय्यम से काम लें, किसी भी काम को अधूरा ना छोड़ें. आर्थिक निर्णय लेने में परेशानी हो सकती है, जिम्मेदारियों का भार बढ़ेगा. खुद पर विश्वास रखना बहुत आवश्यक है, अपनी उपलब्धियों को याद कर दृढ़ निश्चय से आगे बढ़ें. अपने लिए समय निकालें.


लकी कलर - बैंगनी.


वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मई
ये सप्ताह आपको हर तरीके के नकारात्मक विचारों से दूर रहने का संदेश दे रहा है, चाहे वह निजी जीवन में हो या कार्यस्थल पर. अगर आपका लक्ष्य निर्धारित है तो आपको कोई हानि नहीं होगी, ईश्वर पर विश्वास रखते हुए आगे बढ़ें. कोई पेमेंट अटक सकती है किंतु कुछ समय बाद परिस्थिति अनुकूल बनेगी. निजी जीवन में मेहनत अनुसार फल मिलेगा, आप जैसा व्यवहार करेंगे आपको वैसा ही परिणाम मिलेगा.


लकी कलर - नीला.


मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जून
किसी छोटे बच्चे के साथ समय व्यतीत करने से मन प्रसन्न रहेगा. महिलाओं को खुशखबरी भी प्राप्त हो सकती है. आर्थिक लाभ होगा, किसी जरूरतमंद व्यक्ति को कुछ दान करने से किस्मत चमकेगी. नए रिश्ते जुड़ सकते हैं, आप किसी भी प्रकार से अपने परिवार के सदस्य का दिल ना दुखाएं, आपका समय इस सप्ताह अनुकूल रहेगा किंतु आपको अति उत्साह नहीं दिखाना है. व्यर्थ के तनाव और भिन्न भिन्न प्रकार विचारों को अपने मन में घर ना करने दें.


लकी कलर - नारंगी.


कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाई
इस हफ्ते स्वास्थ्य ठीक रहेगा, आपके स्वभाव में मिठास बनी रहेगी, आप सही का साथ देंगे और आपके द्वारा दी गई सलाह की सराहना होगी. नए अवसर मिलेंगे, विपरीत जेंडर के साथ की गई पार्टनरशिप में मुनाफा मिलेगा. कपल्स के लिए बहुत ही अच्छा समय है, नया घर बनाने और बसाने के योग बन रहे हैं. नजर दोष से खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए घर में हनुमान चालीसा का पाठ सुनें. इस सप्ताह आपकी लगन और मेहनत में बढ़ोतरी होगी. 


लकी कलर - गुलाबी.


सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई- 22 अगस्त
पेट से संबंधित समस्या हो सकती है, सचेत रहें. किसी भी जरूरी निर्णय या कार्य को टाले नहीं, सोचने में समय व्यर्थ ना करें, अपनी योजना को जल्द से जल्दी पूरा करें. कार्यस्थल पर राजनीति से बचने की आवश्यकता है, किसी की बात पर विश्वास करने से पहले परिस्थिति को खुद जांच लें. निजी जीवन में धैर्य रखें और किसी से वाद विवाद में ना पड़ें. अगर किसी से मन मुटाव हो तो बैठ कर बात कर के समस्या का समाधान निकालें.


लकी कलर - पीला.


कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबर
इस सप्ताह आपको लाभ तो अवश्य होगा किंतु हर परिस्थिति को अच्छे से जांचना भी अति आवश्यक है, किसी भी अवसर या व्यक्ति के पीछे आँख मूंदकर ना भागें. अपने शुभचिंतकों को पहचानें और उनको राय का मान रखें.  परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा, बाहर घूमने की योजना भी बन सकती है. आपकी सही गलत को परखने की क्षमता बहुत अच्छी रहेगी. नया घर या गाड़ी लेने का विचार करेंगे. कोई बड़ा निर्णय लेना हो तो समय अनुकूल है. 


लकी कलर - सुनहरा.


तुला राशि (Libra), 23 सितंबर- 22 अक्टूबर
यह सप्ताह आपको सचेत रहने का संदेश दे रहा है. आस पास के लोगों और परिस्थिति से भली भांति अवगत रहने की आवश्यकता है. व्यर्थ की नकारात्मकता, तनाव आपका सप्ताह खराब कर सकते हैं. अगर परिवार में किसी की या आपकी तबियत खराब है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. संभव हो तो घर में हवन कराएं. कोई पुराना काम बंद होगा किंतु धैर्य रखें, नए काम का आरंभ भी जल्द ही होगा. निरंतर मेहनत करते रहें, हिम्मत ना हारें.


लकी कलर - सफेद.


Holika Dahan 2023: होलिका दहन 6 या 7 मार्च को? यहां दूर करें कन्फ्यूजन और जानें कंफर्म डेट


वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबर
यह सप्ताह प्रेम पूर्वक बीतेगा, पार्टनर के साथ यात्रा, परिवार में मान सम्मान में बढ़ोतरी और समाज में सराहना, इन सभी सुखों की प्राप्ति हो सकती है. जिम्मेदारियों के कारण खर्चा बढ़ सकता है किंतु आप जल्दी ही उस खर्चे से उभर जाएंगे. नए अवसर मिलेंगे और नए लोगों से मिलना जुलना हो सकता है. अनावश्यक कार्य का बोझ इस समय अपने कंधों पर ना लें. भगवान के सामने दिया जलाने से सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी. 


लकी कलर - भूरा. 


धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर -21 दिसंबर
किसी भी व्यक्ति, वस्तु या चमचागीरी से प्रभावित ना हों. आपके नाम एवं शोहरत में वृद्धि आएंगी किंतु आपको आत्मविश्वास निरंतर कायम रखना होगा. स्थान परिवर्तन हो सकता है. कार्यस्थल पर आपका नाम होगा, आप आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे. उपलब्धि प्राप्त होगी. ये सप्ताह आपको अपनी ऊर्जा को सही जगह निवेश करने का संदेश दे रहा है, व्यर्थ की सोच से मेहनत पर प्रभाव पड़ेगा, परिणाम अपने समय से ही आएगा इसलिए निरंतर कार्य करते रहें, फल जरूर मिलेगा.


लकी कलर : जमुनी (इंडिगो).


मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरी
आने वाले सप्ताह में आप ख़ुद को साबित करने में साफ होंगे और आपके परिवार वालों को आप पर गर्व महसूस होगा. आप किसी भी प्रकार की दुविधा से बाहर निकलने में सफल होंगे किंतु व्यर्थ के जोखिम नहीं लेने चाहिए. महिलाओं के लिए बहुत ही शुभ समाय है, कोई अच्छा समाचार मिलने के योग बन रहे हैं, आर्थिक लाभ होगा और पदोन्नति हो सकती है. थोड़ा सेहत को ले कर सचेत रहें, किसी की बात में आकर कोई निर्णय ना लें.


लकी कलर : हरा. 


कुंभ राशि (Aquarius),  20 जनवरी- 18 फरवरी
आने वाले सप्ताह में सूझ बूझ की अति आवश्यकता पड़ेगी, सेहत ठीक ठाक ही रहेगी, कुछ दिन थोड़ा आराम करें, नहीं तो पूरे दिन में से खुद के लिए कुछ समय निकालें. व्यर्थ का खर्चा हो सकता है, पेपर वर्क को पूरा करें और गड़बड़ में कोई निर्णय ना लें. किसी का गुस्सा किसी और पर ना निकालें, सकारात्मक सोच से आगे बढ़ें, बेहतर महसूस होगा. कुल मिलाकर इस हफ्ते आप खुद को साबित करने के लिए अनेक प्रयास करेंगे, सफल भी होंगे, बस सोच में नकारात्मकता ना आने दिन.


लकी कलर : पीला.


मीन राशि (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्च 
इस सप्ताह किसी भी प्रकार जोखिम ना उठाएं, आपकी सूझ बूझ से आप हर विपरीत परिस्थिति में भी अच्छा कार्य कर पाएंगे किंतु संभाल कर कदम उठाएं. निजी जीवन में कोई भी फैसला लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय ज़रूर लें. आर्थिक हानि हो सकती है, पर जल्द ही नया रास्ता निकलेगा, ईश्वर पर विश्वास रखें. इस सप्ताह आप काफी व्यस्त रहेंगे इस कारण से तनाव हो सकता है. अपने साथ इत्र रखें.


लकी कलर : नीला.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.