Holika Dahan 2023 Date Time : होली (Holi 2023) का पर्व पूरे देश में पूरे हर्ष, उल्लास से साथ मनाया जाता है. इस बार होली का त्योहार 8 मार्च 2023, बुधवार के दिन मनाया जाएगा. फाल्गुन मास की पूर्णिमा की शाम से होली का पर्व शुरु हो जाता है. होली को पूरे देश में धूम-धाम से मानाया जाता है.चलिए आपको बताते हैं इस बार होली दहन का मुहूर्त और भद्राकाल के बारे में. 

होली की डेट , शुभ मुहूर्त

इस साल होली 8 मार्च को मनाई जाएगी

होलिका दहन 2023 डेट-शुभ मुहूर्त

इस साल होलिका दहन 7 मार्च 2023 को होगा, जिसे छोटी होली भी कहा जाता है,ये दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. पूर्णिमा की शाम को लोग एक साथ होलिका दहन करते हैं. इस साल इसका शुभ मुहूर्त है. 7 मार्च शाम 6:23 से लेकर 8:51 तक रहेगा, होलिका दहन अवधि या शुभ मुहूर्त करीब 2.27 मिनट तक रहेगा. आप इस काल में पूजा कर सकते हैं.

  • फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 6 मार्च सुबह 04:17 मिनट पर शुरु होकर
  • फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 7 मार्च 06:09 मिनट तक रहेगी
  • 8 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी.

होलिका दहन का महत्वहोलिका दहन के समय लकड़ी और उपलों को साथ रखकर होलिका दहन वाले दिन शुभ मुहुर्त में जलाया जाता है. लोग होलिका की पूजा-अर्चना करते हैं. होली पर व्‍यंजनों को अग्नि में समर्पित करते हैं. होलिका की परिक्रमा लगाते हुए गेहूं की बालियां और हरे चने आदि को अग्नि को समर्पित किया जाता है. इसके बाद एक दूसरे को गुलाल लगाकर,मुंह मीठा किया जाता है.

होलिका दहन पर भद्रा कालभद्रा काल एक ऐसा काल होता है जिसमें कोई भी पूजा या शुभ काम नहीं किए जाते. ऐसा माना जाता है कि होलिका दहन भद्रा रहित पूर्णिमा की रात में ही करना चाहिए और होलिका दहन के लिए शुभ समय प्रदोष काल होता है. यानि सूर्य अस्त के बाद का समय . इस बार होलिका दहन 7 मार्च को किया जाएगा. जबकि भद्रा काल का साया 6 मार्च को शाम 4 बजकर 48 मिनट पर शुरू होगा और 7 मार्च को सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगा. इस बार होलिका दहन के दिन भद्रा का साया नहीं है.

Holi 2023: होली से जुड़े त्योहारों की पूरी लिस्ट यहां देखें, जानें होलिका दहन, लठ्‌ठमार होली, रंगभरी एकादशी, रंगपंचमी की डेट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.