Surya Gochar Effect 2022: ग्रहों के राजा सूर्य आज 17 सितंबर को राशि परिवर्तन करने जा रहें हैं. वे स्वराशि सिंह से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. कन्या राशि में सूर्य गोचर इन 7 राशियों के लिए सौभाग्य लेकर आ रहा है. इस दौरान उनके जीवन में अप्रत्याशित बदलाव देखने को मिलेंगे. सूर्य गोचर के असर से मेष, कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर और मीन राशि में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे.


इन राशियों पर होगा सकारात्मक परिणाम



  1. मेष राशि : सूर्य गोचर के दौरान मेष राशि के जातकों के सभी कार्य पूरे होंगे. सेहत में सुधर आएगा. आय में वृद्धि होगी.

  2. कर्क राशि : सूर्य का राशि परिवर्तन कर्क राशि वालों के लिए शुभ समय लेकर आ रहा है. गोचर काल के दौरान आपकी सेहत बेहतर होगी. आय के स्रोत बढ़ेंगे. आर्थिक लाभ प्राप्त होगा.

  3. तुला राशि: कन्या राशि में सूर्य गोचर तुला राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लायेगा. आपके विदेश जाने के योग बन रहें हैं. सूर्य की कृपा से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

  4. कन्या राशि : सूर्य का गोचर कन्या राशि में ही हुआ है. ऐसे में कन्या राशि वालों के लिए यह समय सामान्य रहने वाला है. आय के पर्याप्त स्रोत से धन लाभ हो सकता है. हालांकि खर्चे बढ़ेंगे.

  5. वृश्चिक राशि : गोचर के दौरान आपकी आय के स्रोत में वृद्धि होगी. इससे आपकी आर्थिक परेशानी दूर होगी. सेहत ठीक रहेगी. पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा.

  6. धनु राशि : इस दौरान सूर्य की कृपा आप पर बरसेगी. नौकरी के नए अवसर मिलेंगे. व्यापार से जुड़े लोगों को अप्रत्याशित लाभ होगा. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. लम्बे समय से चल रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.

  7. मीन राशि : सूर्य गोचर के दौरान मीन राशि वालों को तरक्की करने के लिए नया अवसर प्राप्त होगा. निवेश के लिए यह समय शुभ रहेगा. अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. सामजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.