Ravivar Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देव को समर्पित होता है. रविवार के दिन सूर्य देव की उपासना की जाती है. सूर्य देव की कृपा से व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है. सूर्यदेव की कृपा से व्यक्ति हमेशा निरोग रहता है. कुंडली में सूर्य मजबूत हो तो जीवन में सुख, संपत्ति और यश की प्राप्ति होती है. 


रविवार के दिन कुछ खास उपाय करने से ये कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. ज्योतिष शास्त्र में रविवार से जुड़े खास नियम बनाए गए हैं. इसका पालन ना करने वाले व्यक्ति को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. आइए जानते हैं ऐसे कौन से ऐसे काम हैं जिन्हें रविवार के दिन नहीं करना चाहिए.


रविवार को नहीं करने चाहिए ये काम (Sunday Astro Tips)




  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन नमक खाना अशुभ माना जाता है. अगर जरूरी है तो सूर्यास्त से पहले ही नमक का प्रयोग कर लें. माना जाता है कि रविवार के दिन नमक खाने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और व्यक्ति के हर कार्य में बाधा भी आती है.

  • रविवार के दिन मांस-मदिरा और तामसिक चीजों से परहेज करना चाहिए. इस दिन शनि देवता से सम्बंधित पदार्थों का सेवन भी नहीं करना चाहिए. इससे कुंडली में सूर्य और शनि दोनों की स्थिति बिगड़ती है.

  • रविवार के दिन पीपल की पूजा नहीं करनी चाहिए. माना जाता है इससे घर में दरिद्रता आती है. इस दिन तुलसी के पत्ते भी नही तोड़ेने चाहिए और ना ही इसमे पानी देना चाहिए.

  • रविवार के दिन तांबे से बनी हुई चीजें और सूर्य देवता से सम्बंधित चीजों को नहीं बेचना चाहिए. इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होती है और मान-सम्मान की हानि होती है.

  • रविवार के दिन पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए, क्योंकि इस दिन इस दिशा के लिए दिशा शूल रहता है. अगर रविवार के दिन किसी कारणवश इन दिशाओं में यात्रा करना ही पड़े तो घर से दलिया, घी या पान खाकर घर से निकलना चाहिए.

  • रविवार के दिन कपड़ों के रंग पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए. इस दिन नीले, काले, कत्थई, काले या नीले रंग से मिलते-जुलते कपड़े भी नहीं पहनना चाहिए.

  • रविवार के दिन व्यक्ति को बाल भी नहीं कटवाने चाहिए. ऐसी मान्यता है कि रविवार के दिन बाल कटवाने से सूर्य कमजोर होता है.



ये भी पढ़ें


इस दिन लगेगा का साल का पहला सूर्य ग्रहण, गलती से भी ना करें ये 5 काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.