Sun Transit 2021 : सूर्य देव 16 दिसंबर को बृहस्पति की राशि धनु में पधारेंगे. ग्रह राज सूर्य यहां पर 14 जनवरी 2022 तक रहेंगे. इसके बाद वह मकर में प्रवेश करेंगे और उनके प्रवेश करते ही मनाई जाएगी मकर संक्रांति. सूर्य देव के राशि परिवर्तन से वृष राशि वालों के लिए किस तरीके के परिणाम आएंगे इसको समझते हैं -


वृष राशि वाले व्यक्तियों को अपने सुख के विषय में चिंतन करना चाहिए यदि काफी लंबे समय से बहुत अधिक मेहनत कर रहे हैं या की दिनचर्या में नियमित रूप से नींद को कम स्थान मिला है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है इसलिए पूरी नींद लेना आवश्यक है.अत्यधिक तनाव लेने से बचना चाहिए और इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि मानसिक उलझन आपके स्वास्थ्य को हानि तो नहीं पहुंचा रही है।


सूर्य देव के इस परिवर्तन के साथ ही एक महीना आपको बहुत सूझबूझ के साथ कदम उठाने होंगे सामाजिक एवं कार्यक्षेत्र में लोगों के साथ मेल मिलाप अधिक बनाकर रखना होगा क्योंकि जितने अधिक व्यक्ति आपके साथ जुड़ते जाएंगे करियर में आपकी उन्नति सुनिश्चित भी होती जाएगी.यदि आप भूमि खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह समय केवल प्लानिंग के लिए अच्छा है मकर संक्रांति के उपरांत इस ओर कदम बढ़ा सकते हैं.एक बात ध्यान रखने वाली यह है कि भूमि खरीदते समय उसकी सत्यता की जांच अवश्य कर लें अन्यथा भूमि के विवाद में आप परेशान हो सकते हैं.


सूर्य आरोग्य के देवता है आपका रुझान प्राकृतिक चिकित्सा की ओर बढ़ेगा अध्यात्म और योग से आप लाभान्वित हो सकते हैं यदि आप कई दिनों से योग को लेकर कोई नियम बनाना चाहते हैं या उसे अपने जीवन में जोड़ना चाहते हैं तो सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही आप भी योगाभ्यास प्रारंभ करे.अध्यात्म में भी आपकी रुचि बढ़ेगी कोई अच्छी पुस्तक नियमित रूप से सोने से पहले पढ़नी चाहिए।जो लोग नौकरी पेशा है उनको ऑफिस के विवादों से दूर रहना चाहिए दो के विवाद में टीका टिप्पणी बिल्कुल नहीं करनी चाहिए अन्यथा आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है यही नहीं उच्चाधिकारी भी आप से नाराज हो सकते है. 


माता पिता स्वास्थ्य को लेकर को चिंता हो सकती है यदि उनका स्वास्थ्य पहले से खराब चल रहा है तो नियमित रूप से उन पर ध्यान देना अति आवश्यक होगा.जिन लोगों का पारिवारिक विवाद चल रहा है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है तो ऐसी स्थिति में आपसी समझौता करते हुए विवाद समाप्त करने के लिए उचित समय है. वाहन चलते समय सावधानी रखें.जीवनसाथी के साथ सुखमय पल गुजार पाएंगे.जीवनसाथी के करियर में उन्नति होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं.जीवनसाथी की उच्च शिक्षा के लिए भी यह समय बहुत अच्छा है.


व्यापारिक पार्टनर के साथ बहुत अच्छा तालमेल रखना होगा छोटी-छोटी बातों में क्रोध आना आपसी संबंधों में गांठ लगा सकता है इसलिए प्रेम पूर्ण वातावरण में अपने विचारों को रखना सर्वोत्तम रहेगा. सरकारी अधिकारियों से किसी भी प्रकार का मनमुटाव हुआ विवाद करने से बचना चाहिए अन्यथा समस्या उत्पन्न हो सकती है.


 कौन सा ग्रह दिलाता है क्रोध, किन राशि वालों को राहु कर देता है आग बबूला, जानें- क्रोध शांत करने के उपाय


बेड पर भोजन करने वालों के घर से चली जाती हैं मां लक्ष्मी, बढ़ता है खर्च और कर्ज