Sun Transit 2021 : सूर्य देव 16 दिसंबर को बृहस्पति की राशि धनु में पधारेंगे. ग्रह राज सूर्य यहां पर 14 जनवरी 2022 तक रहेंगे. इसके बाद वह मकर में प्रवेश करेंगे और उनके प्रवेश करते ही मनाई जाएगी मकर संक्रांति. ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए किस तरीके का परिणाम लेकर आएगा किन-किन बातों में उन्हें सचेत रहना है इसको विस्तार से समझते हैं -


सिंह राशि वालों के लिए यह समय बहुत अच्छा है सूर्य का यह परिवर्तन उनके भीतर आत्मबल में वृद्धि करेगा.  सूर्य के परिवर्तन से बुद्धि पर भरोसा बढ़ेगा जिससे कि आप निर्णय लेने में विचलित नहीं होंगे. अपने आप को अपडेट करने के लिए ज्ञान प्राप्त करने का सिलसिला भी शुरू होगा, जिस प्रकार मोबाइल का सॉफ्टवेयर समय-समय पर अपडेट होता रहता है उसी प्रकार आपको भी 1 महीने तक स्वयं को अपडेट करना चाहिए. नौकरी में जिन चीजों में आपको लगता है, कि उच्च शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए या कोई कोर्स करना चाहिए तो उसको अवश्य कर लें.बुद्धि का प्रयोग करते हुए अपने करियर के ग्राफ को बढ़ाने में सफल रहेंगे. अपनी भाषा शैली पर नियंत्रण रखें. इस दौरान अपनी सोच में सकारात्मकता रखनी होगी छोटी-छोटी बातों को लेकर निराश होने की प्रवृत्ति से दूर रहना होगा.  


कार्यक्षेत्र में बुद्धि का प्रयोग करके आप अपनी आय में वृद्धि करने में सफल हो सकते हैं. विभागीय परीक्षाओं की तैयारी करके पदोन्नति प्राप्त कर सकते हैं, वहीं जो लोग व्यापार करते हैं उनको भी अच्छा खासा लाभ होने की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. सरकार के साथ किसी भी प्रकार की डीलिंग फायदेमंद साबित होगी. जो विद्यार्थी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह माह अधिक परिश्रम करने का है चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के लिए यह सूर्य का परिवर्तन शुभ रहेगा. पैसे कमाने की लालसा आपके अंदर बढ़ सकती है, लेकिन अति लोभी होकर बिना सोचे समझे कदम नहीं उठाना है.


स्वास्थ्य की दृष्टि से यह परिवर्तन पेट में गर्मी पैदा करने वाला है जिससे एसिडिटी गैस की समस्या या अल्सर जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. यदि भोजन संतुलित और सुपाच्य रखा जाए, तो निश्चित रूप से कुप्रभाव को कंट्रोल किया जा सकता है. अपने भोजन में अत्यधिक मिर्च मसाला एवं गर्म तासीर की चीजें संतुलित मात्रा में लेनी चाहिए.  तली-भुनी चीजों से परहेज करें. बच्चों की सेहत और उनके खानपान पर विशेष ध्यान दें. गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा. अपने भोजन में पौष्टिक आहार शामिल करना चाहिए स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न रखें विशेषकर रक्तचाप से संबंधित रोगों के प्रति सचेत रहें. धार्मिक कार्यों में रुझान बढ़ेगा, धर्म कर्म से जुड़े कार्यों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं. संतान पक्ष की तरफ से समय अच्छा रहेगा. पार्टनर को वक़्त दें और उनकी भावनाओं को समझें.


वृष और तुला राशि वालों में हीरा बढ़ाता है इम्यूनिटी पॉवर, किन राशि वालों का करता है भाग्योदय ?


सिंह राशि वालों को समय की कीमत को समझना ही समझदारी, ऑफिस में प्रशंसा का समय