Sun Transit: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों के राजा का दर्जा प्राप्त है. सूर्य के राशि परिवर्तन से कई शुभ-अशुभ योग बनते हैं जिसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव हर किसी पर पड़ता है. सूर्य इस समय कर्क राशि में हैं और 17 अगस्त को सिंह राशि में गोचर करेंगे. वहीं बुध ग्रह 25 जुलाई से ही सिंह राशि में हैं. ऐसे में यहां सूर्य देव के आने से दोनों की युति बनेगी. सूर्य-बुध की इस युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा. कुछ राशि के जातकों को इस राजयोग का विशेष लाभ मिलेगा.


मेष राशि (Aries)


मेष राशि के लोगों को बुधादित्य राजयोग का सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है.  इस शुभ योग के प्रभाव से आपको कोई बड़ा धन लाभ मिल सकता है. जो लोग नौकरी में हैं उनके वेतन में वृद्धि हो सकती है. आपको प्रमोशन की भी प्रबल संभावना है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बहुत अधिक मजबूत हो जाएगी. आपका बैंक-बैलेंस बढ़ेगा और आप ज्यादा बचत कर पाने में सक्षम होंगे. मेष राशि वालों का पारिवारिक जीवन भी सुखमय होगा. आप अपने परिवार को पूरा समय दे पाएंगे. किस्मत का साथ मिलेगा.


कर्क राशि (Cancer)



बुधादित्य राजयोग के निर्माण से कर्क राशि के लोगों को जबरदस्त धन लाभ होने वाला है क्योंकि यह शुभ योग आपके ही धन भाव में बन रहा है. आकस्मिक धन लाभ से आपके खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. इस राशि के जो लोग विदेश में व्यापार करते हैं, उनको इस योग से कोई बड़ा मुनाफा हो सकता है. आपको लंबे समय से अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. निवेश से भी लाभ मिलेगा. अपने काम को आगे बढ़ाने के कई नए अवसर मिल सकते हैं. आपके सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. लोग आपके व्यक्तित्व से प्रभावित होंगे.


तुला राशि (Libra)


बुधादित्य राजयोग के प्रभाव से आपके जीवन पर कई सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है. आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है. शेयर बाजार में निवेश करने वालों को बड़ा मुनाफा हाथ लग सकता है. पहले निवेश से आपको लाभ मिलने की उम्मीद है. किसी नई योजना पर काम करना चाहते हैं तो समय अनुकूल रहेगा. इस शुभ योग के प्रभाव से आपको हर काम में सफलता मिलेगी. कानूनी विवादों से छुटकारा मिल सकता है.


ये भी पढ़ें


इस मूलांक वालों का बनता है एक से ज्यादा विवाह का योग, प्रेम में अक्सर मिलती है असफलता


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.