भारत की सबसे पुरानी एयरलाइन एयर इंडिया ने गुरुवार को नई दिल्‍ली में एक समारोह के दौरान अपने लोगो और विमान को नया रूप दे दिया. टाटा ग्रुप की एयरलाइन ने अब लाल धनुषाकार खिड़की को हटाकर एक आकर्षक पोशाक पहन ली है, जिसमें टेल फिन को सोने, लाल और बैंगनी रंग में रंगा जाएगा. साथ ही लाल और सुनहरे अंडरबेली को इसके नाम के साथ बोल्‍ड में सजाया जाएगा. 


टाटा ग्रुप की एयरलाइन ने कहा कि उसकी यह नई पहचान इस साल के अंत में आने वाले बि‍ल्‍कुल नए एयरबस एसई ए350 जेट के साथ शुरू किया जाएगा. कंपनी के सीईटो कैंपबेल विल्‍सन ने प्रोग्राम में कहा कि फ्यूचर ब्रांड की ओर से डिजाइन किया गया नया रूप ग्‍लोबल व‍िमानन में एयर इंडिया की रैंक को ऊपर उठाएगा. एयर इंडिया के नए लोगों पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्‍शन आए हैं. 


एयर इंडिया के रीब्रांडिंग पर नेटिजन्स के रिएक्‍शन 


वरिष्ठ कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लिखा कि हमें एयर इंडिया के नए लुक की आदत हो जाएगी, जिसकी मिश्रित समीक्षाएं हुई हैं.  टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि नया लोगो ऐतिहासिक रूप से इस्‍तेमाल की जाने वाली विंडो, गोल्‍डन विंडो के शिखर का प्रतीक है. यह असीमित संभावनाओं, प्रगतिशीलता और आत्‍मविश्‍वास पैदा करेगी. 


उन्‍होंने कहा कि यात्रियों को दिसंबर 2023 से शुरू होने वाली अपनी यात्रा के दौरान नया लोगो दिखाई देना शुरू हो जाएगा. एयरलाइन का लक्ष्य 2026 के अंत तक पूरी तरह से नया लंबी दूरी का बेड़ा उड़ाना है. 


यूजर्स की कुछ  ऐसी आई प्रतिक्रिया 


ट्विटर पर @Vinayak_ADX नामक यूजर्स ने रणवीर सिंह और एयर इंडिया व‍िमान की फोटो शेयर करते हुए कहा कि इसके ब्रांड अंबेस्‍डर रणवीर सिंह को होना चाहिए. वहीं Jugal Mistry यूजर ने इस नए लोगों को परफेक्‍ट डिजाइन बताया. किसी को एयर इंडिया का नया लोगो खूब पसंद आया तो कोई पुराना लोगो और डिजाइन ही देखना चाहता है. 






गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग से 70 अरब डॉलर पर 470 विमानों का ऑर्डर दिया था. नए विमानों की डिलीवरी इसी साल नवंबर से शुरू होगी. अपनी योजना के तहत एयरलाइन इस साल 20 वाइड बॉडी विमान पट्टे पर ले रही है. इसके अलावा, 43 वाइडबॉडी विमानों के व‍िमानों के अपने पुराने बेड़े के लिए  400 मिलियन डॉलर का बजट रखा गया है. 


ये भी पढ़ें 


दिल्ली-NCR में सबसे महंगे फ्लैट्स बनाने जा रही यह कंपनी, 12 करोड़ रुपये से शुरू हो रही कीमत!