Sun Transit in April 2022 : मेष राशि में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब एक ही राशि में दो या उससे अधिक ग्रह एक साथ आकर बैठ जाते हैं तो इसे महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना जाता है. मेष राशि में अब तीन ग्रहों की युति बनने जा रही है.


बुध और राहु के बाद सूर्य का मेष राशि में गोचर (Sun Transit in April 2022)
पंचांग के अनुसार बीते 8 अप्रैल को मेष राशि में बुध का राशि परिवर्तन हुआ था. इसके बाद 12 अप्रैल 2022 को पाप ग्रह राहु का मेष राशि में गोचर हुआ था. मेष राशि में राहु का आना इस साल की बड़ी खगोलीय घटनाओं में से एक माना गया है. वहीं अब 14 अप्रैल को ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन मेष राशि में होने जा रहा है. मेष राशि में होने वाली ग्रहों की हल सभी राशियों को प्रभावित करेगी.


सूर्य राशि परिवर्तन 2022 (Sun Transit 2022)
14 अप्रैल 2022, गुरुवार को को सूर्य मीन राशि को छोड़कर अपनी उच्च राशि मेष में प्रात: 8 बजकर 39 मिनट पर प्रवेश करेंगे. मेष राशि में सूर्य लगभग एक माह तक रहेंगे. सूर्य के इस राशि परिवर्तन को मेष संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. ये समय इन तीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आइए जानते हैं राशिफल-


मीन राशि में देवता और दैत्यों के गुरु आ रहे हैं एक साथ, कब बनने जा रहा है ये महासंयोग, जानें डेट और टाइम


मेष राशि (Aries)- मेष राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन हो रहा है, जहां दो ग्रह बुध और राहु पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में सूर्य के आने के बाद आपकी राशि में तीन ग्रहों की युति बन रही है, इस दौरान आपको भ्रम की स्थिति से बचना होगा. इसके साथ ही अहंकार का त्याग करना होगा. यदि ऐसा नहीं कर पाते हैं तो हानि होने की प्रबल संभावना बनी हुई है.


मिथुन राशि (Gemini)- धन के मामले में विशेष सावधानी बरतनी होगी. लव रिलेशनशिप प्रभावित हो सकता है. मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है. कर्ज लेने से बचना होगा. पुराने कर्ज को चुकाने में मुश्किल आ सकता है. जो लोग नई जॉब की तलाश कर रहे हैं उन्हें संघर्ष करना पड़ सकता है. कुछ मामलों में समझौता भी करना पड़ सकता है.


तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों को विवादों से बचना होगा. भ्रम और तनाव के कारण सही निर्णय लेने में मुश्किल आ सकती है. इस दौरान चोट लगने का भय बना रहेगा. सावधानी बरतने की जरूरत है. अंजान लोगों पर जल्द भरोसा करना घातक और नुकसानदायक साबित हो सकता है. महत्वपूर्ण मामलों में जीवनसाथी की सलाह काम आ सकती है. धन का अधिक व्यय न करें.


Jupiter Transit 2022 : आज शाम सबसे बड़े ग्रह 'बृहस्पति' का होने जा रहा है राशि परिवर्तन, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.