Sun Transit 2022, Surya Rashi Parivartan: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव हर माह राशि बदलते हैं. सूर्य को आत्मविश्वास, सफलता, पिता, गुरु और ऊर्जा का कारक ग्रह माना जाता है. सूर्य के राशि परिवर्तन यानी सूर्य गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है.


पंचांग के मुताबिक मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन 16 अक्टूबर को होने वाला है. उसके अगले ही दिन यानी 17 अक्टूबर को सूर्य शुक्र की राशि तुला में प्रवेश करेंगे. सूर्य तुला राशि में करीब एक माह संचरण करेंगे.


तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र है. ज्योतिष में शुक्र को लग्जरी, सुख, प्रेम और विलासिता का कारक ग्रह माना जाता है. शुक्र की राशि में सूर्य का गोचर इन 5 राशि वालों को पद, प्रतिष्ठा और सुख-समृद्धि दिलाएगा.


सूर्य गोचर 2022 इन राशियों के लिए होगा शुभ


वृषभ राशि : तुला में सूर्य गोचर वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ होगा क्योंकि वृष राशि के स्वामी भी शुक्र ही है. वृष राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. इन्हें हर कार्य में सफलता मिलेगी. नई नौकरी का ऑफर और नौकरी में प्रमोशन मिलेगा. व्यापार में गति आयेगी. इनकम बढ़ेगी.


सिंह राशि : तुला राशि में सूर्य गोचर से सिंह राशि वालों को करियर में काफी लाभ मिलने वाला है. इनके अटके काम पूरे होंगे. सेहत में आशातीत सुधार होगा. अचानक कहीं से धन मिलने वाला है. विदेश व्यापार अधिक मुनाफा देगा.  


धनु राशि : इन्हें करियर से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इन्हें नौकरी में प्रमोशन या कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आय में वृद्धि के योग बने हैं. आकस्मिक धन लाभ का योग बना हुआ है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं.


मकर राशि : इनके अटके हुए काम पूरे होंगे. कार्यस्थल पर इनके काम की प्रशंसा होगी. धन लाभ का योग बना हुआ है. इनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी.


मीन राशि: इन्हें किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. सारे काम समय से पूरे होंगे. धन लाभ का योग बना हुआ है. प्रमोशन होने और यात्रा पर जाने की प्रबल संभावना है.  



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.