Panchang December 2022, December 2022 Calendar: दिसंबर का महीना यानि साल 2022 का आखिरी महीना है. इस महीने ग्रहों की चाल में बड़ी बदलाव देखने को मिल रहा है. दिसंबर के महीने में किन राशियों में उथल-पुथल हो रही है, आइए जानते हैं.


3 दिसंबर, धनु राशि में बुध का प्रवेश (Mercury Transit 2022)
पंचांग के अनुसार 3 दिसंबर 2022 को गुरु यानि बृहस्पति की राशि धनु में बुध का गोचर हो रहा है. ये इस महीने का पहला राशि परिवर्तन है.विशेष बात ये है कि इस दिन एकादशी की तिथि है. इस एकादशी का मोक्षदा एकादशी के नाम से जानते हैं. पौराणिक ग्रंथों में एकादशी की तिथि को बहुत ही श्रेष्ठ माना गया है. एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. 


5 दिसंबर, धनु राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन (Shukra Gochar 2022)
शुक्र को भोग विलास यानि लग्जरी लाइफ का कारक माना गया है. पंचांग के अनुसार 5 दिसंबर 2022, सोमवार को धनु राशि में शुक्र का प्रवेश होगा. खास बात ये है कि इस दिन त्रयोदशी की तिथि है. इस दिन सोम प्रदोष व्रत है. भगवान शिव की ये प्रिय तिथि है. मान्यता है कि इस दिन भगवान भोलेनाथ बहुत प्रसन्न होते हैं और नृत्य करते हैं. इस दिन शुक्र का धनु राशि में गोचर, सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा.


'राहु' खराब हो तो बना देता है ड्रग एडिक्ट, समय रहते न दें ध्यान तो जीवन हो जाता है बर्बाद


मेष राशि में ग्रहण योग (Grahan Yog 2022)
5 दिसंबर 2022 को मेष राशि में चंद्रमा का गोचर होगा. मेष राशि में पाप ग्रह पहले से ही विराजमान है. चंद्रमा के आने से यहां पर ग्रहण योग देखने को मिलेगा. इस दिन मेष राशि वालों को धन, सेहत और लव लाइफ को लेकर सावधान रहना होगा. 


16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य गोचर (Sun Transit 2022)
दिसंबर का महीना धनु राशि वालों के लिए खास है. इस महीने का तीसरा राशि परिवर्तन भी धनु राशि में होगा. पंचांग के अनुसार 16 दिसंबर को ग्रहों के अधिपति यान राजा सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इसे धनु संक्रांति भी कहा जाता है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान आदि का शास्त्रों में विशेष महत्व बताया गया है. सूर्य के आने से धनु राशि में इस दिन तीन ग्रहों की युति बनेगी. जो कई वर्षों बाद बनने जा रही है.


29 दिसंबर, मकर राशि में शुक्र का गोचर (Venus Transit 2022)
दिसंबर माह का 5वां राशि परिवर्तन मकर राशि में होगा. शनि की इस राशि में प्रेम और रोमांस के कारक शुक्र का प्रवेश होगा. जहां पर शनि पहले से ही विराजमान हैं. इस दौरान जो लोग लव रिलेशनशिप हैं. उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 


31 दिसंबर, धनु राशि में बुध वक्री (Budh Vakri 2022)
साल का अंतिम दिन यानि 31 दिसंबर को धनु राशि में एक बार फिर हलचल देखने को मिलेगी. इस दिन ग्रहों के राजकुमार और वाणी, वाणिज्य, कानून और लेखन आदि के कारक बुध वक्री हो जाएंगे. इस प्रभाव सभी राशि वालों पर देखने को मिलेगा.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.