शेयर बाजार अक्सर सभी को आकर्षित करता है. तेजी से आते उछाल और उतार में बनते बिगड़ते शेयर के दामों की भूल भुलैया में निवेशक खोए रहते हैं. कुछ के वारे न्यारे हो जाते हैं तो कुछ सड़क पर जा आते हैं. ज्योतिष के अनुसार जिस जातक की कुंडली में सूर्य, बुध और गुरु का सकारात्मक प्रभाव होता है वही शेयर बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर पाता है.
सूर्य
सूर्य ग्रह को निर्णय क्षमता का कारक माना जाता है. शेयर बाजार में निर्णय की तेजी और सटीकता ही सफलता का सबसे बड़ा फैक्टर होती है. इसमें कमतर होने पर लोग मार्केट की समझ रखने के बावजूद अन्य की तुलना में कम लाभ में रहते हैं.
गुरु
गुरु अर्थात् बृहस्पति वाणिज्यिक और वैज्ञानिक ज्ञान के कारक ग्रह हैं. वित्त प्रबंधन की गहरी समझ गुरु देते हैं. गुरु की मदद से शेयर बाजार में संभावना का उचित आंकलन कर पाता है. दूरदृष्टि से समय से पहले निर्णय लेता है. अन्य से आगे रहता है. नॉलेज का लाभ उठाने वाला शेयर बाजार मे हमेशा अच्छा करता है.
बुध
बुध व्यापार की व्यवहारिक बुद्धि का कारक ग्रह है. बुध वाणिज्यिक मामलों में प्रैक्टिकल एप्रोच देता है. व्यक्ति निजी और कामकाजी मामलों के अंतर में स्पष्ट होता है. यही स्पष्टता उसे कंपनियों को समझने और उनके साथ सही व्यवहार करने के लिए प्रेरित करती है.
सूर्य, बुध और गुरु का शुभ संयोग जिस जातक की कुंडली में होता है, निश्चित ही वह शेयर बाजार के साथ उचित रीति से चलता हुआ आगे बढ़ पाता है.