Singh Rashifal April 2024: सिंह राशि वालों के लिए अप्रैल 2024 का महीना बढ़िया रहेगा. बिजनेस में आपके सारे प्लान सफल रहेंगे और उससे लाभ मिलेगा. सेहत को लेकर कुछ परेशान रह सकते हैं. आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं सिंह राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना.


सिंह राशि अप्रैल 2024 मासिक राशिफल (Leo April 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): महीने की शुरुआत से 22 अप्रैल तक मंगल की आठवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से इस महीने में शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स वगैरह में रूचि लेना बेहतर रह सकता है. शनि सप्तम भाव में शश योग बनाकर विराजित हैं, जिससे इस महीने में मार्केटिंग रिलेटेड बड़े स्तर पर अपने वर्कप्लेस पर नया प्लान सफल रह सकता है.


09 से 23 अप्रैल तक अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा. जिससे आपकी बिजनस वर्किंग स्किल्स और हार्डवर्क आपकी आकांक्षाएं पूरी कर सकते हैं. 23 अप्रैल से मंगल का द्वादश भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे बिजनस में लीगली सारे मामलों में अवेयर और स्ट्रॉंग रहकर आप निश्चिंत होकर काम कर सकते हैं. ये विचार इस माह आपके जहन में डेवलप होगा.

 

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):  केतु की पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से सरकारी कर्मचारियों के वरिष्ठ अफसर उनके काम से खुश हों, इसके लिए कुछ विशेष काम करके उनका भरोसा जीतने की कोशिश रहेगी. महीने की शुरुआत से 22 अप्रैल तक मंगल की चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से जॉब में ट्रांसफर करवा कर अपने गृह स्थान जाना चाहते हैं तो इस टाइम आपका ये फैसला सही साबित हो सकता है.


23 अप्रैल तक शुक्र अष्टम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे जिससे आपको एक आइडल सीनियर बनने के लिए इस माह अपने सबसे मेहनती साथी को जिम्मेदारी का काम सौंपना होगा.

 

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): महीने की शुरुआत से 22 अप्रैल तक सप्तम भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे फैमिली में किसी रिश्ते में इम्बैलेन्स और ईगो की दूरी ला सकता है, जरा संभल कर. महीने की शुरुआत से 23 अप्रैल तक शुक्र अष्टम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे जिससे पैरेंट्स और लाइफ पार्टनर के साथ आपका सामंजस्य ज्यादा स्ट्रॉन्ग होगा. 24 अप्रैल से नवम भाव गुरू-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे अपने नेटिव प्लेस इस महीने पूरे कुटुंब के साथ रहने की आपकी इच्छा इस बार पूरी हो सकती है.

 

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): गुरु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स और लर्नर्स बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश में लगे रहेंगे.

09 से 23 अप्रैल तक अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिससे सुनहरे भविष्य के लिए आप अपनी क्वालिफिकेशन वाले एग्जाम्स में अप्लाई जरूर करें, ये अनुभव आपको बेस्ट पे स्केल जॉब एक्वायर करवा सकता है. शनि की तीसरी दृष्टि गुरु पर होने से स्टूडेंट्स ट्यूशन, लाइब्रेरी या किसी कॉचिंग क्लास में पूरे डेडीकेशन और दिल से पढ़ते पाए जाएंगे.

 

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): महीने की शुरुआत से 22 अप्रैल तक सप्तम भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा, जिससे इस महीने में नॉजिया या वॉमिटिंग वगैरह की शिकायत रह सकती है आप तुरंत डॉक्टर से मिलें. केतु की पाचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से फैमिली में बड़ों के स्वास्थ्य का ध्यान रख पाएंगे और सभी में संतोष और प्रेम बना रह सकेगा. 23 अप्रैल तक शुक्र अष्टम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे जिससे परिवार, माताजी-पिताजी के साथ आस पास के ही किसी धार्मिक स्थल पर जाना सभी को खुशी दे सकता है.


सिंह राशि वालों के लिए उपाय (Leo Rashi April 2024 Upay)


  • 09 अप्रैल चैत्र नवरात्रि पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर मां सिद्धिदात्री की आराधना करें. साथ ही या देवी सर्वभूतेषु माँ सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः। मंत्र की 11 माला जाप करें. 

  • 23 अप्रैल हनुमान जयंती पर- रामचरितमानस के बाल-कांड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर गुड़ की रोटी चढ़ाकर जरूरतमंद को खिलाएं.


ये भी पढ़ें: Chaitra Month Vrat Tyohar 2024: चैत्र माह में नवरात्रि, राम नवमी, सूर्य ग्रहण कब ? जानें इस महीने के व्रत-त्योहार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.