Shukra Shani Gochar 2022: पंचांग के अनुसार जुलाई का महीना बहुत महत्वपूर्ण रहेगा. इस साल 12 जुलाई को शनि कुंभ राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे. उसके अगले दिन 13 जुलाई को शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इन दोनों महत्वपूर्ण ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई राशियों के ऊपर शुभ परिणाम दिखाई देंगे. शनि और शुक्र का गोचर (Shukra Shani Gochar) ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. ज्योतिष काल गणना के अनुसार इनके राशि परिवर्तन का असर 5 राशियों के ऊपर विशेष रूप से दिखाई पड़ेगा.


शुक्र गोचर का असर (Shukra Gochar Effect)


13 जुलाई को शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. यह 7 अगस्त तक मिथुन राशि में ही रहेंगे. इस समय ये इन तीन राशियों के लिए बहुत शुभ और लाभदायक होंगे.


सिंह राशि


सिंह राशि वाले जातकों पर शुक्र के गोचर (Shukra Gochar) का बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा. इन्हें आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. कोई रुका हुआ कार्य संपन्न होने से इनके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. कारोबार और व्यापार के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में पदोन्नति के आसार हैं.


तुला राशि


तुला राशि वाले जातकों पर भी शुक्र (Shukra) मेहरबान रहेंगे. क्योंकि तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र ही है. इनका प्रभाव तुला राशि वाले जातकों पर विशेष रहेगा. इन्हें नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है. यात्रा का संयोग है. घर परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. आर्थिक उन्नति होगी.


कुंभ राशि


शुक्र ग्रह का गोचर (Shukra Gochar) कुंभ राशि वाले जातकों के लिए खुशियां लेकर आ रहा है. इनके आय के नवीन स्रोत बनेंगे. व्यापार में वृद्धि होगी. आर्थिक संपन्नता आएगी.


शनि गोचर का प्रभाव (Shani Gochar Effect)


12 जुलाई को शनि कुंभ राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इनकी स्थिति वक्री है और यह उल्टी चाल में चलते हुए राशि बदलेंगे. इसका असर 2 राशियों के ऊपर विशेष तौर पर पड़ेगा.


कर्क राशि


कर्क राशि वाले जातकों पर शनि की ढैय्या (Shani Dhaiya) का प्रभाव समाप्त हो जाएगा. जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन, पद, प्रतिष्ठा में लाभ प्राप्त होगा.


वृश्चिक राशि


वृश्चिक राशि वाले जातकों पर भी आने वाले दिनों में शनि गोचर (Shani Gochar) से लाभ प्राप्त होगा क्योंकि इनके ऊपर से भी शनि की ढैय्या का असर समाप्त हो रहा है. जिससे उनके जीवन में सुख संपन्नता बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.