Shukra Grah Upay: जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होता है, उनका जीवन बहुत कठिन होता है. उन्हें काम करने के बाद भी यश नहीं मिलता है और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. पर यदि कुछ उपाय कर लिए जाएं तो इससे शुक्र ग्रह मजबूत होता है और जीवन में  खुशहाली आती है. तो आइए जानते हैं कि किन उपायों से आप अपने शुक्र ग्रह को मजबूत कर सकते हैं.



  • प्रत्येक शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन शुक्र के इस मंत्र  "ऊं द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः" का जाप करें इससे रुपए-पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर होगी .

  • शुक्र ग्रह कमजोर है तो शुक्रवार का व्रत रखें . इस व्रत के प्रभाव से सुख, सौभाग्य और समृद्धि बढ़ती है.

  • शुक्रवार के दिन चींटी को आटा खिलाएं , इससे आर्थिक लाभ होगा.

  • यदि व्यक्ति की कुंडली में शुक्र कमजोर है तो ज्योतिष की सलाह से हीरा, पुखराज जैसे रत्न धारण करें .

  • शुक्र को मजबूत करने के लिए भोजन में चीनी, चावल, दूध, दही और घी से बना खाना  खाए .

  • सफेद कपड़े, वस्त्र, चावल, घी, चीनी आदि किसी कन्या को  दान करें

  • शुक्रवार के दिन पूजा के दौरान भगवान शिव की सफेद फूल से पूजा करें.

  • शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए  साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें .

  • शुक्र ग्रह को सफेद रंग प्रिय है इसलिए संभव हो तो सफेद रंग के वस्त्र धारण करें.

  • पानी में इलायची डालकर स्नान करने से शुक्र ग्रह मजबूत होगा.


ये भी पढ़ें :- Vastu Tips : भूलकर भी पर्स में ना रखें ये चीजें, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी