Vastu Tips : अक्सर देखने में आता है कि महिलाएं हो या पुरूष दोनों ही लोग अपने पर्स में पैसों के अलावा भी कई ऐसी चीजें ऐसी रख लेते हैं, जिनकी उन्हें जरूरत ही नहीं होती है. वास्तुशास्त्र के मुताबिक कुछ चीज़ों को पर्स में रखना बहुत ही अशुभ माना जाता है.यदि ये चीजें पर्स में रखी जाएं तो धन हानि का सामना करना पड़ सकता है, तो चलिए जानते हैं कि कौन सी हैं वे चीजें. -

  • आप जो भी पर्स अपने पास रखते हैं पर इस बात का खास ध्यान रखें कि वो कहीं से फटा हुआ ना हो. वास्तुशास्त्र के अनुसार फटा हुआ पर्स आपकी आर्थिक स्थिति पर हमला करता है.
  • अकसर देखने को मिलता है कि लोग पर्स में नोट को बुरे तरीके से मोड़कर रखते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं है. पर्स में नोट को हमेशा सही तरीके से रखें.
  • कभी भी पुराने बिल फिर चाहे वो किसी भी चीज के क्यों ना हो, पर्स में ना रखें. क्योंकि  ये बिल नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है. साथ ही आपके आर्थिक जीवन के ऊपर भी संकट पैदा करता है.
  • पर्स में भूलकर भी ऐसी तस्वीरें ना रखें, जिनमें गुस्सा, ईर्ष्या, विरोध की भावना नज़र आ रही हो हो. साथ ही इन्हें घर के अंदर भी ना लाएं, क्योंकि ये हमारे आसपास बुरी ऊर्जा को विकसित करती हैं.
  • पर्स में भगवान की तस्वीर नहीं रखें , क्योंकि पर्स को हर जगह ले जाया जाता है. कभी-कभी गंदे हाथों से भी पर्स को छूना पड़ जाता है. माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी नाराज़ हो जाती हैं और आपको धन की समस्या के साथ-साथ कर्ज के बोझ का भी सामना करना पड़ सकता है.
  • अक्सर लोग अपने पर्स में चाबी रख लेते हैं, जो वास्तु के अनुसार सही नहीं होता. इससे रुपये-पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़े :-Jyotish Upay: घर में इस तरह करें कपूर का इस्तेमाल, आएगी सकारात्मकता और धन-धान्य में होगी वृद्धि

Jyotish Upay: कबूतरों को दाना डालते समय आपकी छोटी सी चूक से हो सकती है पैसे की बड़ी बर्बादी