Shukra Gochar 2024 Live: लाइफ में लव और रोमांस का तड़का लगाने वाले शुक्र का धनु राशि में गोचर
Venus Transit 2024 Live: शुक्र ग्रह का सीधा संबंध लव, रोमांस और लग्जरी लाइफस्टाइल से है. आज यानि 7 नवंबर को शुक्र गोचर धनु राशि में हो चुका है. ये आपके जीवन को कैसे प्रभावित करने जा रहा है, जानते हैं.
Hirdesh Kumar SinghLast Updated: 07 Nov 2024 10:40 PM
बैकग्राउंड
Shukra Gochar 2024 Live: शुक्र ग्रह सुख के कारक हैं. ये असुरों के देवता भी हैं. 7 नवंबर 2024, यानि आज गुरुवार को प्रात: 3:21 मिनट से धनु राशि में...More
Shukra Gochar 2024 Live: शुक्र ग्रह सुख के कारक हैं. ये असुरों के देवता भी हैं. 7 नवंबर 2024, यानि आज गुरुवार को प्रात: 3:21 मिनट से धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं. ये नवंबर 2024 का पहला ग्रह गोचर है. शुक्र गोचर मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों को सीधे प्रभावित करने जा रहा है.शुक्र ग्रह को भोर का तारा भी कहा जाता है. शुक्र प्रेम और रोमांस का कारक ग्रह है. जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र कमजोर या अशुभ होता है, उसकी लव लाइफ और दांपत्य जीवन दुखों से भरा रहता है. ऐसे लोगों को सच्चा प्यार नहीं मिलता है. लव पार्टनर से ब्रेकअप हो जाता है. पति-पत्नी के बीच तनाव और तकरार की स्थिति बनी रहती है. शुक्र ग्रह का शुभ न होना जीवन में कई तरह की परेशानियां लेकर आता है.शुक्र यदि आपका अच्छा है तो जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है. धन की कमी नहीं रहती है. घर के दरवाजे पर महंगी गाड़ियां खड़ी रहती हैं. नौकर चाकर सदैव आपकी सेवा में लगे रहती है. शुक्र का सीधा संबंध सुख समृद्धि से बताया गया है. कलियुग में शुक्र ग्रह को एक प्रभावशाली ग्रह बताया गया है. इसका संबंध धन की देवी लक्ष्मी जी से भी है.कलियुग में सभी जानते हैं कि लक्ष्मी जी का आशीर्वाद कितना आवश्यक है. भौतिकवादी युग में धन के बिना किसी भी चीज को आनंद उठाना संभव नहीं है. इसीलिए धनवान व्यक्ति और ज्योतिष पर यकीन करने वाले शुक्र ग्रह को शुभ रखने के लिए निरंतर उपाय करते रहते हैं.आज यानि 7 नवंबर को शुक्र का गोचर देव गुरु बृहस्पति की राशि धनु में हो चुका है. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर तो देखने को मिलेगा ही साथ ही साथ देश दुनिया पर भी इसका असर देखने को मिलेगा. साल 2024 के जाते-जाते शुक्र का राशि परिवर्तन ज्योतिषीय गणना के अनुसार बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि इसका असर आपके लिए कैसा रहने वाला है-
पंचांग अनुसार 8 नवंबर को शुक्रवार का दिन है, इस दिन को शुक्र देव की कृपा पाने का उत्तम संयोग बन रहा है. जिन लोगों के दांपत्य जीवन में कोई भी परेशानी चली आ रही है वे इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और शाम के समय घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक जलाएं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं.
शुक्र अच्छा तो जेब में पैसा हो या न हो, सुखों में कोई कमी नहीं आएगी
ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सभी प्रकार के सुखों का कारक बताया गया है. शुक्र के बारे में एक खास बात ये भी कही जाती है कि यदि ये ग्रह शक्तिशाली और शुभ है तो जेब में भलेही फूटी कौड़ी न हो लेकिन व्यक्ति यदि किसी सुख की कामना कर ले तो उसे प्राप्त होकर ही रहता है. ऐसे लोग बिना धन खर्च किए ही शानदार लाइफस्टाइल का आनंद उठाते हैं.
शुक्र मंगल की युति से बनता है 'धनशक्ति' नाम का राजयोग
शुक्र के साथ यदि मंगल की युति कुंडली में बनती है तो ये धन के मामले में एक अत्यंत शुभ योग माना गया है. लेकिन ऐसे लोग प्यार के मामले में कुछ परेशानी उठाते हैं. ऐसे लोग प्रेम को लेकर अधिक उताबले रहते हैं, ऐसे लोग बहुत जल्द किसी से भी आकर्षित हो जाते हैं. लेकिन धन को लेकर ये योग शुभ फल देने वाला बताया गया है, ऐसे लोगों को पैतृक संपत्ति प्राप्त होती है.
शुक्र का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए कुछ मामलों में परेशानी ला सकता है. आय के मामले में परिणाम अच्छे आ सकते हैं, लेकिन हाथ में धन आएगा इसको लेकर संशय बना रहेगा. दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में अधिक समय बीतेगा. विद्यार्थियों को 2 दिसंबर 2024 तक इसका विशेष ध्यान रखना होगा. यदि गलत आचरण रखते हैं तो किसी मामले में फंस भी सकते हैं. इसलिए विशेष सावधानी बरतें. कर्ज लेने से बचें. शेयर बाजार में बिना जानकारी और पूर्ण ज्ञान लिए बगैर निवेश न करें, हानि हो सकती है.
प्यार में बार-बार खा रहे हैं धोखा तो कर लें शुक्र के उपाय
सच्चा प्यार नहीं मिल रहा है. या फिर बार-बार धोखा मिल रहा है, तो कहीं न कहीं आपका शुक्र वीक यानि कमजोर है. शुक्र जब कुंडली में अशुभ या कमजोर स्थिति में होता है तो ऐसी स्थिति बनती हैं. इसके लिए शुक्रवार को नित्य मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाना चाहिए. इससे शुक्र ग्रह को बल मिलता है और इससे जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.
लव और रोमांस की जीवन में है कमी तो शुक्र को करें मजबूत
शुक्र कमजोर हो तो दांपत्य जीवन में परेशानी देता है. शुक्र शुभ होने पर लव लाइफ को चार चांद लगा देता है. वृषभ राशि और तुला राशि का स्वामी शुक्र है. पति-पत्नी या प्रेम करने वालों के बीच विवाद या तकरार की स्थिति रहती है, इन लोगों को लक्ष्मी जी पूजा करनी चाहिए. छोटी बच्चियों को उपहार दें. स्त्रियों का अपमान करने से शुक्र बेहद अशुभ फल प्रदान करता है.
लव और रोमांस की जीवन में है कमी तो शुक्र को करें मजबूत
शुक्र कमजोर हो तो दांपत्य जीवन में परेशान देता है. शुक्र शुभ होने पर लव लाइफ को चार चांद लगा देता है. वृषभ राशि और तुला राशि का स्वामी शुक्र है. पति-पत्नी या प्रेम करने वालों के बीच विवाद या तकरार की स्थिति रहती है, इन लोगों को लक्ष्मी जी पूजा करनी चाहिए. छोटी बच्चियों को उपहार दें. स्त्रियों का अपमान करने से शुक्र बेहद अशुभ फल प्रदान करता है.
वृषभ राशि के लिए शुक्र का गोचर बंपर लाभ लेकर आएगा. करियर के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन आपके लिए बहुत ही शुभ होने जा रहा है. प्राईवेट जॉब करते हैं और नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं तो प्रयास करने पर अच्छे अवसर आ सकते हैं. जो विद्यार्थी विदेश में पढ़ने के लिए जाना चाहते हैं उनके लिए अच्छा समय शुरु हो गया है. 40 प्लस लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा, शुगर लेबल चेक करते रहे नहीं तो शुक्र अचानक से झटका दे सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें. लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए पौष्टिक खानपान पर ध्यान देने का समय आ गया है. नई प्रॉपर्टी खरीद सकते है, शेयर बाजार में निवेश करते समय जल्दबाजी न करे, नुकसान हो सकता है.
शुक्र पर्वत के बारे में हस्तरेखा शास्त्र में विस्तार से बताया गया है. हथेली में अंगूठे के नीचे और मणिबंध के बीच वाले हिस्से को शुक्र पर्वत कहा जाता है. हाथ में ये पर्वत कहां पर होता है ये इस चित्र को देखकर समझ सकते हैं.
जिन लोगों के हाथ में शुक्र पर्वक उभार लिए होता है यानि उठा हुआ होता है ये बेहद भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोगों के पास धन की कोई कमी नहीं रहती है. लक्ष्मी जी की विशेष कृपा इन लोगों पर रहती है. ये रोमांटिक होते हैं और जीवन में प्रेम की क्या अहमियत होती है, अच्छी तरह से जानते हैं. ये काई कामों से धन कमाते हैं. राजनीति, नौकरी में ऐसे लोग उच्च पद को प्राप्त करते हैं. इनके पास सुख सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहती है. ऐसे लोग अधिक एयर ट्रैवल करते हैं. ये विदेश से भी लाभ पाते हैं.
Shah Rukh Khan Death Threat: शुक्र ग्रह की चाल बदलने से शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी!
Shah Rukh Khan: शुक्र का संबंध फिल्म और मनोरंजन से भी है. 7 नवंबर 2024 को ही शुक्र ने राशि परिवर्तन किया और आज ही शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी जाने की खबर आ रही है. शुक्र का संबंध एक्टिंग और फिल्मों से भी है. यही कारण है कि बॉलीवुड की अधिकतर फिल्म शुक्रवार के दिन रिलीज होती है. अंक ज्योतिष के अनुसार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जन्म की तारीख 2 है, जिसका स्वामी चंद्रमा है.
पंचांग अनुसार 7 नवंबर 2024, गुरुवार को चंद्रमा धनु राशि में शुक्र के साथ युति बना रहा है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस युति से कलात्मक योग बनता है, जो कलाकारों के लिए अतिशुभ योग माना गया है. शाहरुख खान को भलेही जान से मारने की धमकी (death threat) दी जा रही हो, लेकिन शत्रु उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. ज्योतिष की गणना से शाहरुख खान को जान का खतरा नहीं है, लेकिन उन्हें हेल्थ इश्यू हो सकते हैं. शुक्र का गुरु की राशि, धनु राशि में जाना शाहरुख खान के लिए पेट संबंधी दिक्कतें और शुगर लेबल से जुड़ी समस्याएं लेकर आ सकता है. इसलिए उन्हें अपनी लाइफस्टाइल को अधिक अनुशासित बनाने की आवश्यकता है.
मेष राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर अच्छा फल लेकर आ रहा है. परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घुमने का प्रोग्राम बना सकते है. विदेश जाने की भी स्थिति बन सकती है. किसी से प्रेम करते हैं तो उससे अपने दिल की बात कह सकते हैं. मन प्रसन्न रहेगा. युवाओं को अपनी भावनओं पर काबू रखना होगा.