Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को बहुत महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है, जो लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि अभी खुद की राशि कुंभ में विराजमान हैं. साल 2024 में भी शनि इस राशि में ही रहने वाले हैं. अगले साल शनि गोचर नहीं करेंगे लेकिन कुंभ राशि में रहते हुए भी शनि की चाल में परिवर्तन आएगा. साल 2024 में शनि कुंभ में वक्री होने वाले है. 29 जून, 2024 से 15 नवंबर,2024 तक शनि वक्री अवस्था रहेंगे. शनि की उल्टी चाल साल 2024 में कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है. 


कर्क राशि (Cancer)


इस समय कर्क राशि वालों पर ढैय्या चल रही है. साल 2024 में शनि के वक्री होने पर इन जातकों को बहुत कष्‍ट उठाना पड़ेगा. शनि इन राशि के जातकों को सेहत संबंधी समस्याएं दे सकते हैं. शनि के दुष्प्रभाव से आपकी माता जी की भी सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है. अगले साल आपको हर काम में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. किस्‍मत का साथ नहीं मिलने से आपका कोई भी काम आसानी से पूरा नहीं होगा. भारी धन का नुकसान भी हो सकता है. धन की आवक में कमी आ सकती है. किसी झगड़े या विवाद में फंस सकते हैं. 



मकर राशि (Capricorn) 


कर्मफल दाता शनि देव की उल्टी चाल साल 2024 में मकर राशि वालों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है. अगले साल भी आप शनि की साढ़ेसाती रहेगी. शनि के वक्री रहने के दौरान इन राशि के जातकों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. आपको सेहत को लेकर सावधान रहना चाहिए. आपके खर्चे बढ़े हुए रहेंगे. नौकरी-कारोबार में भी आपको मनमुताबिक नहीं मिलेगी सफलता मिलेगी. साल 2024 में मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति बहुत उतार-चढ़ाव भरी रह सकती है. आपको मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में अत्यधिक मेहनत करनी पड़ेगी. काम में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. 


कुंभ राशि (Aquarius) 


साल 2024 में कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. 2024 में शनि के वक्री रहने के दौरान कुंभ राशि के जातकों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है. साल 2024 में आपको सेहत संबंधी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. किसी पुरानी बीमारी की चपेट में दोबारा आने की आशंका है. आपके खर्चे बढ़े हुए रहेंगे. नौकरी-कारोबार में अससफलताओं का सामना करना पड़ेगा जिससे आप मानसिक रूप से भी परेशान रहेंगे. इस राशि के लोग अगले बचत करने में भी नाकाम रहेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. 


मीन राशि (Pisces)


साल 2024 में मीन राशि वालों ढैय्या रहेगी. अगले साल शनि मीन राशि वालों की परेशानी बढ़ाने वाले हैं. आपके वैवाहिक जीवन में भी कई तरह के उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. पिता के साथ आपके संबंधों में तनाव आ सकता है. काम में बार-बार रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. व्यवसाय में आपको भारी नुकसान होने की संभावना है. करियर में आपको कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. किसी कानूनी मामले में भी फंस सकते हैं. अगले साल आपको कहीं भी निवेश ना करने की सलाह दी जाती है.


ये भी पढ़ें


25 दिसंबर तक अपनी स्वराशि तुला में रहेंगे शुक्र, जानें आप पर क्या होगा इसका प्रभाव


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.