Shani Vakri 2025: न्याय और कर्म के देवता शनिदेव 13 जुलाई 2025 रविवार के दिन वक्री होने जा रहे हैं. शनि के वक्री होने से राशियों पर इसका अप्रत्याशित प्रभाव पड़ता है. व्यक्ति के जीवन में स्थिरता की कमी आती है. काम में रुकावट, मानसिक तनाव, किसी भी तरह के रोग की समस्या जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

हालांकि शनि वक्री का कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव भी देखने को मिल सकता है. जानिए शनि वक्री से किन राशियों को होगा लाभ और किन राशियों को होगा नुकसान.

शनि वक्री का इन राशियों को होगा लाभकन्या राशि के लिए शनि की वक्री फायदा दिला सकती है. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. इसके साथ ही जीवन में आने वाली चुनौतियों का आप डटकर सामना कर पाएंगे. कन्या राशि के व्यापारियों के लिए भी शनि की वक्री शुभ हो सकती है. इस दौरान यात्राएं सुखद और मनोहर होंगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. 

वृश्चिक राशिवृश्चिक राशि को भी शनि वक्री का लाभ मिल सकता है. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के जीवन में परेशानियां कम हो सकती है. पढ़ाई या काम करते समय एकाग्रता में वृद्धि होगी. इसके साथ ही सरकारी नौकरी और व्यापार में उन्नति होगी. शनि वक्री का वृश्चिक राशि पर शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. 

मकर राशिमकर राशि के स्वामी शनि देव हैं और शनि आपकी राशि के तृतीय भाव में वक्री होने जा रहे हैं. शनि के वक्री होने से आपका आत्मबल बढ़ेगा. जीवन में आने वाली चुनौतियों से पार पा लेंगे. कार्यक्षेत्र पर आपके काम की प्रशंसा की जाएगी. इस दौरान सहकर्मियों का सहयोग भी देखने को मिल सकता है. पारिवारिक जीवन में भी सुखद माहौल रहेगा. 

मीन राशिमीन राशि के लिए शनि वक्री शुभ फल दायक रह सकता है. अचानक से रुका हुआ धन और काम बन सकता है. इस दौरान निवेश करने पर लाभ मिलेगा. सेहत में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा. प्रेम और वैवाहिक जीवन में प्यार बना रहेगा. 

किन राशियों के लिए शनि वक्री अशुभ

तुला राशितुला राशि वालों के लिए शनि वक्री का प्रभाव अशुभ रहने वाला है. करियर में कई तरह की समस्याएं आ सकती है. ऑफिस में सहकर्मियों से मनमुटाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में भी समस्याएं आएंगी. बना-बनाया काम बिगड़ सकता है. 

कुंभ राशि कुंभ राशि वालों के लिए भी शनि की वक्री परेशानी दे सकती है. इस दौरान निवेश करने से बचें. करियर के लिहाज से ये समय गंभीर परिणामों वाला हो सकता है. कोशिश करें कि आपका फोकस काम पर रहें. कार्यस्थल पर गलतियां करने से बचें. 

बचाव के उपाय ये बचाव के उपाय सामान्य हैं, सावन के महीने में इन उपायों करने से ग्रह दोषों से छुटकारा मिलता है. ग्रह दोषों से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करें. जलाभिषेक करने के साथ बेलपत्र और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.