Shani Rashi Parivartan 2022: कर्मफल दाता शनि ग्रह 29 अप्रैल को कुंभ राशि में गोचर करेंगे. शनि देव का अपनी राशि कुम्भ राशि में गोचर होने की घटना 30 साल बाद हो रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन से व्यक्ति का जीवन प्रभावित होता है. किसी के जीवन और भविष्य पर शुभ तो किसी के जीवन पर अशुभ प्रभाव पड़ते हैं.


शनि राशि परिवर्तन से धनु में ख़ुशी और मीन पर साढ़े साती


शनि 29 अप्रैल को कुंभ राशि में प्रवेश कर 5 जून को वक्री हो जाएंगे. इसके बाद 12 जुलाई को मकर राशि में जाएंगे और यहां 17 जनवरी 2023 तक रहेंगे. शनि के राशि परिवर्तन से मीन राशि वालों पर साढ़े साती शुरू हो जाएगी. जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. वहीं धनु राशि वाले जो पिछले सात सालों से परेशानी झेल रहे थे अब उन्हें खुशियां मिलेंगी.


धनु राशि


शनिदेव के कुंभ राशि में गोचर से धनु राशि के जातकों पर चल रही शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाएगा. इसके साथ ही इन्हें धन लाभ के अच्छे संकेत हैं. इस राशि के बीमार जातकों को बीमारी से मुक्ति मिलेगी और जीवन सुख समृद्धि और धन वैभव से भर जाएगा. इनका भाग्य पूरा साथ देगा. बिगड़े काम अब बनने लगेंगे. जिन लोगों की शादी में अड़चने आ रही थीं, अब दूर हो जाएंगी.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.