Shani Gochar 2022, Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि की चाल का विशेष महत्व बताया गया है. वक्री शनि देव मकर राशि में 13 जुलाई को प्रवेश किये थे और  23 अक्टूबर  2022 को शनि इसी राशि में मार्गी हो जाएंगे तथा 17 जनवरी 2023 तक यहां विराजमान रहेंगे. शनि देव के मकर राशि में मार्गी होने से इन 3 राशि वालों के लिए ये बेहद शुभ होंगे. इस दौरान शनि देव इन राशियों वालों पर धन की बरसात करेंगे. इनकी किस्मत खुल जायेगी. इस दौरान ये तरक्की करेंगे. आइए जानें शनि के मार्गी होने से किन-किन राशि के जातकों को शुभ फल मिलना वाला है.


मार्गी शनि चमकाएंगे इन लोगों का भाग्य


मीन राशि  (Pisces) : शनि का मार्गी होना मीन राशि वालों के लिए बेहद शुभ होगा. इस दौरान इन्हें धन लाभ होगा. इनकी आमदनी बढ़ेगी. कहीं से इन्हें आकस्मिक धन का लाभ हो सकता है. नौकरी के लिए अच्छे-अच्छे ऑफर आ सकते हैं. आपको आपकी मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा. हमेशा सकारात्मक बने रहेंगे. शनि की कृपा पाने के लिए आपको काली चीटियों को आटा और शक्कर खिलाना चाहिए.  


कुंभ (Aquarius): शनि देव के मार्गी होने से कुंभ राशि के जातकों को बहुत फायदा होगा. ये जातक यात्रा पर जा सकते हैं. नौकरी में तरक्की होगी. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहें है. उन्हें नौकरी मिल सकती है. नौकरी से जुड़े लोगों का ट्रांसफर हो सकता है जो कि लाभदायक होगा. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा. ये जातक नौकरी के लिए विदेश जा सकते हैं. इनका विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है. अचानक धन लाभ के योग है, हालांकि इस दौरान इनके खर्च भी बढ़ेंगे. जो लोग परीक्षा – इंटरव्यू से जुड़े हुए हैं. उन्हें लाभ मिलेगा.


मकर (Capricorn): शनि मकर राशि में मार्गी होकर शश नाम का पंच महापुरुष योग बनाएंगे, जो कि इस राशि वालों के लिए बेहद शुभ होगा. इन जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. इन्हें हर काम में सफलता मिलेगी. लीडरशिप क्षमता बढ़ेगी. सेहत अच्छी रहेगी. नौकरी और व्यापार में वृद्धि होगी. धन लाभ होगा.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.