Shani Dev: कल यानी 19 मई को शनि जयंती मनाई जाएगी. इस दिन किए गए विशेष पूजा पाठ से शनि देव प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. शनि जयंती के मौके पर जानते हैं शनि देव के खास मंदिर शनि शिंगणापुर के बारे में. माना जाता है कि शनिदेव का जन्म यहीं हुआ था. शनि शिंगणापुर महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित एक गांव है, जो अपने शनी देवता के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. यह जगह अपनी कई विशेषताओं के लिए जाना जाता है.


शनि शिंगणापुर की खास बात


शनि शिंगणापुर शनि देव के मंदिर के लिए मशहूर है लेकिन इस जगह की एक और खासियत है. यहां आज भी घरों में दरवाजे नहीं लगाए जाते हैं. इस गांव में किसी भी घर में दरवाजा नहीं है. हैरानी की बात यह है कि यहां चोरियां भी नहीं होतीं हैं. इसके अलावा लोगों के घरों में आलमारी भी नहीं होती है. यहां के लोग किसी भी तरह के ताले का इस्तेमाल नहीं करते हैं.



खुद रक्षा करते हैं शनि देव


शनि शिंगणापुर के लोगों का मानना है कि इस गांव की रक्षा स्वयं शनि देव करते हैं और उन्हें खुद किसी भी तरह की सुरक्षा करने की जरूरत नहीं है. मान्यता है कि यहां के हर घर पर शनि देव खुद नजर रखते हैं इसलिए यहां किसी भी प्रकार की कोई चोरी नहीं होती है. अगर कोई चोरी करता भी है तो शनि देव स्वयं उसे दंड देते हैं. यहां गलत काम करने वाले लोग शनि देव के नाम मात्र से ही डर जाते हैं.


शनि शिंगणापुर के घरों में ही नहीं बल्कि दुकानों में भी ताले नहीं लगते हैं. अपनी कीमती चीजें जैसे कि गहने, कपड़े, रुपए-पैसे आदि रखने के लिए यहां के लोग थैली और डिब्बे का इस्तेमाल करते हैं. केवल पशु-पक्षियों से से सुरक्षा के लिए यहां दरवाजे को बांस से ढका जाता है.यहां ईंट-पत्थर और सीमेंट से बने घर हैं लेकिन फिर भी दरवाजों में किवाड़ नहीं हैं. 


शनि के प्रकोप से मिलती है मुक्ति


मान्यता है कि जो भी लोग भी शनि के प्रकोप जैसे शनि की ढैय्या या साढ़े साती से पीड़ित हैं उन्हें शनि जयंती पर शनि शिंगनापुर मंदिर में जाकर दर्शन अवश्य करने चाहिए. यहां आकर शनि के दर्शन मात्र से ही सारे दोष दूर हो जाते हैं. यहा आकर विधि पूर्वक शनि देव की पूजा-अर्चना करने से सभी संकट दूर हो जाते हैं.


ये भी पढ़ें


बिल गेट्स की राशि में छिपा है अमीर बनने का राज, इस राशि वाले पत्थर को भी बना देते हैं सोना


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.