Shani Dev Puja: हिंदू धर्म में शनि जयंती बहुत महत्‍वपूर्ण तिथि मानी जाती है. खासतौर से शनि देव को प्रसन्‍न करने के लिए यह दिन सर्वश्रेष्‍ठ होता है. कुंडली के शनि दोष, साढ़े साती, ढैय्या से राहत पाने के लिए इस दिन उपाय करना बहुत लाभ देता है. माना जाता है कि शनि जयंती का दिन शनि देव की पूजा-उपासना से शनि प्रकोप से राहत मिलती है. 


धर्म और ज्‍योतिष में शनि जयंती के दिन व्रत रखने और शुभ मुहूर्त में पूजा करने का विशेष महत्व बताया गया है. इस बार शनि जयंती 19 मई, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. जानते हैं शनि जयंती का शुभ मुहूर्त और शनि देव को प्रसन्न करने के उपायों के बारे में.



शनि जयंती का शुभ मुहूर्त 


18 मई की रात 9 बजकर 44 मिनट से ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि शुरू होगी. ये अमावस्या तिथि 19 मई की रात 9 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार शनि जयंती 19 मई को मनायी जाएगी. शनि पूजा का शुभ मुहूर्त 19 मई को सुबह 7 बजकर 11 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 35 मिनट तक है. 


शनि पूजा का दोपहर का मुहूर्त 12 बजकर 18 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजे तक है. वहीं शाम के समय शनि देव की पूजा शाम 5 बजकर 25 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 7 मिनट तक की जा सकेगी. माना जाता है कि शनि जयंती के दिन शुभ मुहूर्त में शनि देव की पूजा करने से वो शीघ्र प्रसन्न होते हैं. इन शुभ मुहूर्त में शनि देव की पूजा से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं.


शनि देव को इस तरह करें प्रसन्न


शनि देव प्रसन्न हों तो कभी भी किसी तरह के काम में बाधा नहीं आती है. शनि जयंती के दिन शनि देव की आराधना करने से शुभ फल मिलते हैं. इस दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखकर शनि देव की पूजा करनी चाहिए. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद शनि देव के मंदिर जाएं. शनि देव की पूजा के बाद उन्हें तिल, सरसों का तेल और गुड़ चढ़ाएं. ऐसा करने से शनि देव जल्द प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं.


शनि जयंति के दिन हनुमान मंदिर में जाकर सुंदरकांड का पाठ करें. शनि जयंति के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से रुके हुए कार्य बन जाते हैं. शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर दिया जलाकर पूजा करें. इस दिन हनुमान जी को केले का भोग लगाना चाहिए. इस दिन पीपल की जड़ में जल चढ़ाने से शनि देव अपनी कृपा बरसाते हैं.


ये भी पढ़ें


आज कर लें ये हल्दी के अचूक उपाय, आर्थिक समस्याओं से मिलेगा छुटकारा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.